जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रतापगढ़ पुलिस घटना के बाद पहले मिलने पर मुकदमा दर्ज कर और उनकी तलाश के लिए टीम लगाई हुई थी इसी क्रम में कोतवाली देहात पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तारी के लिया उनके पास से दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद करने का दावा पुलिस के रही है।

आप को बता दे घटना 11 मई 2025 की है। प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव घाटमपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में नोक झोक होने लगा देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।और मारपीट शुरू हो गई थी दोनों पक्षों ने अवैध तमंचे लहराए  एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी थी। आशीष कुमार सिंह और दूसरे पक्ष से राम प्रताप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए।

पुलिस ने नहर पुलिया घाटमपुर के पास से रामप्रताप सिंह उर्फ नन्हे और राकेश उर्फ नागा को गिरफ्तार किया।इसके अलावा पुलिस ने रवि सिंह उर्फ राजन (32) और आशीष प्रताप सिंह (35) को उनके घर के पास से पकड़ा। दोनों घाटमपुर के रहने वाले हैं। सभी आरोपियों पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस बरामद करते हुए जेल भेज दिया

Facebook Comments