राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई, पीड़ित महिलाओं की सुनी समस्यायें,

महिला उत्पीड़न के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-प्रतिभा कुशवाहा,

महिला आयोग की सदस्य आंगनबाड़ी केन्द्र बड़नपुर में पहुॅचकर अन्न प्राशन व गोद भराई कार्यक्रम में हुई सम्मिलित,

प्रतापगढ़। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने जिले में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाने, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में जनसुनवाई की।

राज्य महिला आयोग की सदस्य पीड़ित महिलाओं की सुनवाई करती

महिला जनसुनवाई के दौरान कुल 16 शिकायतें महिला आयोग की सदस्य के समक्ष प्रस्तुत हुई। राज्य महिला आयोग की सदस्य के समक्ष आज शिकायतकर्ता महजबीन बानो ने दहेज उत्पीड़न, सविता देवी ने खेत में कब्जा करने, पिंकी ने ससुराल द्वारा प्रताड़ित करने, सहनूर बानो ने आवास के सम्बन्ध में, नीशा देवी ने एफआईआर दर्ज कराने, उषा रानी शर्मा ने राशन कार्ड, आशमा बानो ने बीडीओ द्वारा लापरवाही बरते जाने, ननका देवी ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने, जया तिवारी ने ससुराल द्वारा प्रताड़ित करने, भुल्ला देवी ने जमीन कब्जा विवाद, निर्मला ने जानलेवा हमला व लूटपाट के सम्बन्ध में, रंजीता ने लेखपाल के स्थानान्तरण करने, पूनम देवी ने आर्थिक मदद हेतु, सरिता मिश्रा ने काली माँ स्वयं सहायता समूह राशन दुकान आवंटन हेतु, अनीता द्वारा मारपीट से सम्बन्धित शिकायते दर्ज करायी।

राज्य महिला आयोग की सदस्य सीओ रानीगंज ने सुनवाई करते

आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए और कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों से जरूरतमंद महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और उन्हें लाभान्वित करने के लिए प्रभावी प्रयास करने को कहा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो भी महिला उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायतें है उसका निस्तारण गम्भीरता पूर्वक अधिकारी करें और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये।

उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि शासन की योजनाओं का लाभ महिलाओं को दिया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों और महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में महिला आयोग पूरी तरह समर्पित है। उन्होने यह भी कहा कि महिलायें जनसुनवाई के दौरान अपने उत्पीड़न सम्बन्धी कोई भी शिकायत उपस्थित होकर शिकायती प्रार्थना पत्र दे सकती है।


जनसुनवाई के उपरान्त राज्य महिला आयोग की सदस्य ने अफीम कोठी के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं से महिलाओं व बेटियो ंको लाभान्वित कराया जाये। महिलाओं व दिव्यांगों का प्राथमिकता दी जाये। जनसुनवाई के दौरान जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र आये है उसका निस्तारण करायें। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह, सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिह, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने आंगनबाड़ी केन्द्र बड़नपुर तृतीय में पहुॅचकर अन्न प्राशन व गोद भराई कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य द्वारा राज्य महिला आयोग की सदस्य का स्वागत किया गया। राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा 02 बच्चों का का अन्नप्राशन एवं तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों से वार्ता भी की। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी, क्षेत्रीय मुख्य सेविका एवं केंद्र पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका व बच्चों उपस्थित रहे।

Facebook Comments