थाना रानीगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को थाना क्षेत्रान्तर्गत कछरा के पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी

थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत निजी नर्सिंग होम में घटित घटना में पुलिस की निष्पक्ष जाँच प्रणाली में बाधा उत्पन्न करना व पुलिस टीम पर पत्थर बाजी कर उत्पात मचाने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

अभियोग उपरोक्त से संबंधित 10 अभियुक्त/ अभियुक्ता को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल ।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूर्व में परिजनों को भ्रमित करके जनपद का माहौल खराब करने और दंगा भड़काने के उद्देश्य से दिया गया था पत्थर बाजी की घटना को अन्जाम

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के बांसी गांव के रहने वाले सूफियान को रानीगंज पुलिस ने देर रात छैवा पुल के पास से पकड़ लिया पकड़े आगे युवक पर आरोप है की वह पीड़ित परिवार को अपने बहकावा में लेकर दंगा भड़काया पत्थर बाजी किया था जिससे क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी सहित थाना प्रभारी आदित्य सिंह आधा दर्जन उपनिरीक्षक आधा दर्जन से अधिक पुलिस पत्थर बाजी में घायल हो गए थे पुलिस लगातार इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य वीडियो फुटेज की मदद से आरोपियों पर कार्यवाही कर रही इसके पहले भी दर्जनों लोगों को जेल भेजा था ।

आप को बता दे रानीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज चौकी क्षेत्र के बांसी गांव की रहने वाली एक युवती दुर्गागंज एक निजी अस्पताल में कार्य करती थी जहां युवती की बीते 27,28 मार्च की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने गैंग रेप का आरोप लगाते हुए 28 मार्च को बांसी गांव से युवती का शव ले सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शव लेकर 2 किमी दूर दुर्गागंज स्थिति निजी नर्सिंग होम पहुंचे जहां पुलिस से ग्रामीणों की बहस के दौरान पत्थर बाजी शुरू हो गई जिसमें सीओ सहित दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

थाना रानीगंज पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, इलेक्टॉनिक साक्ष्य व वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्रित करते हुए घटना का अति शीघ्र अनावरण कर साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करके 10 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है ।

क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी द्वारा थाना रानीगंज प्रभारी निरीक्षक श्री अर्जून सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक शशिकान्त यादव मय हमराह उ0नि0 राकेश चौरसिया उ0नि0 अमित कुमार सिंह म0उ0नि0 दीपाली व हे0का0 अमरनाथ यादव का0 देवेन्द्र सिंह का0 सलोने व म0का0 दिव्या म0का0 सपना द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, थाना रानीगंज में पंजीकृत मु0अ0स0 82/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/109(1)/352/351(3)/121(1)/131/132/125/3(5)/115(2) भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना रानीगंज से संबंधित वाँछित अभियुक्त मो0 सुफियान पुत्र स्व0 जफरूल हसन निवासी ग्राम बांसी अधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत कछरा के पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. मो0 सुफियान पुत्र स्व0 जफरूल हसन निवासी ग्राम बांसी अधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-निरीक्षक शशिकान्त यादव मय हमराह उ0नि0 राकेश चौरसिया उ0नि0 अमित कुमार सिंह म0उ0नि0 दीपाली व हे0का0 अमरनाथ यादव का0 देवेन्द्र सिंह का0 सलोने व म0का0 दिव्या म0का0 सपना थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments