उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी में थाना कोखराज में वर्ष 2022 में घटित बहुचर्चित लूट कांड के आरोपी को किया गिरफ्तार जो रवि पुजारी गैंग का सक्रिय सदस्य भी है


मुंबई के मलाड थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार CO STF (प्रयागराज) शैलेश प्रताप सिंह की अगुवाई में इंस्पेक्टर एसटीएफ जयप्रकाश राय के नेतृत्व में टीम अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की गई


STF के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह हेड कांस्टेबल अजय सिंह यादव,उदय प्रताप सिंह,अजय कुमार यादवआरक्षी चालक अखंड प्रताप पांडे की टीम ने शातिर अपराधी 50 हजार के इनामी संजू डोकरे को महाराष्ट्र के मलाड वेस्ट पहुंचकर वहां नर्सिंग लेन लाइफ लाइन हॉस्पिटल से किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि संजू डोकरे महाराष्ट्र का ही रहने वाला है इसके खिलाफ लूट डकैती मारपीट रंगदारी जैसे संगीन अपराध के मुकदमे महाराष्ट्र के कई जनपदों में पंजीकृत हैं

साल 2022 में वह अपने साथी रोशन यादव कीर्ति सिंह सोलंकी विपुल पटेल व अन्य के साथ मिलकर थाना कोखराज जनपद कौशांबी में चार पहिया से गुजरात जा रहे व्यापारी की कार को रोककर 30 लख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था

जिसके संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कोखराज पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था इसके बाद यह पुणे भाग गया और फिर मुंबई आकर रहने लगा

संजू डोगरे रवि पुजारी गैंग का सक्रिय सदस्य है साथ ही साथ थाना डिडोसी जनपद मलाड का हिस्ट्रीसीटर भी है

एसटीएफ ने बताया कि संजू डोकरे को थाना मलाड में दाखिल किया गया और बाद माननीय न्यायालय 24 कोर्ट बोरोवली वेस्ट महाराष्ट्र के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया

अब आगे की अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना कोखराज जनपद कौशांबी द्वारा अमल में लाई जाएगी गिरफ्तार हुए संजू डोकरे पर कुल 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिसमें एक मुकदमा उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी के थाना कोखराज पर पंजीकृत और बाकी सभी 12 मुकदमे महाराष्ट्र के कई जिलों में पंजीकृत हैं

Facebook Comments