एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशन में यातायात पुलिस प्रतापगढ़ द्वारा लगातार की जा रहा कार्यवाही/जन जागरुकता

सड़कों पर बेतरतीब खड़ी वाहनों/ अवैध पार्किंग पर कार्यवाही जारी


241 वाहनों का हुआ चालान- 05 वाहन सीज
08 वाहन से 18,800/- रूपये जुर्माना जमा


Violation of parking में 1000/- रुपये जुर्माना जमा


अपराधिक दृष्टिकोण से 143 ई रिक्शा/Motar cab का सत्यापन किया गया


ई-रिक्शा चालकों का हुआ सत्यापन, चस्पा किये गये स्टीकर

प्रतापगढ़ ।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर/ यातायात प्रतापगढ़ शिवनारायण वैश के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस एवं प्रभारी यातायात उ0नि0 प्रदीप सिंह के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए सड़क मार्ग पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर व्यापारियों/ राहगीरों व आमजन से सड़क पर अवैध अतिक्रमण/ पार्किंग न करने के संबंध में वार्ता कर जागरुक किया गया ।

➡️“सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा” के तहत वाहनों पर रेट्रो रिफ्रैक्टिव टेप लगाकर राहगीरों को जागरूक किया गया । तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की गई । यातायात नियमों के पालन हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है ।

➡️शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम में सड़कों पर गलत रूप में की गई वाहनों की पार्किंग पर यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया । चेकिंग के दौरान 241 वाहनों का चालान, 05 वाहन सीज, 08 वाहन से 18,800/- रूपये जुर्माना लगाया गया। शेष अधिरोपित जुर्माना रु0- 5,87,500/- लंबित है । वर्तमान में जनपद प्रतापगढ़ में यातायात संबंधी कोई समस्या नही है । जनपद में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है ।

बयान– प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि सुगम/सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन अनिवार्य रुप से करें। साथ ही यह आशा करते हैं कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने में यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस का सहयोग करेंगें ।

Facebook Comments