*प्रेस नोट दिनांक 18.05.2025*
*जनपद प्रतापगढ़*

*👉आपराधिक प्रवृत्ति के 05 शातिर अभियुक्तों को किया गया जिला बदर*

*➡श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/पश्चिमी के कुशल पर्यवेक्षण में कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार जारी है एक्शन*

*➡मा0 न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ़ द्वारा थाना देल्हूपुर से 03, थाना कोहंडौर से 01 व थाना नवाबगंज से 01 आपराधिक किस्म के व्यक्ति को उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(1) के अन्तर्गत किया गया जिला बदर*

*➡थाना देल्हूपुर से अभियुक्त गुफरान, सलमान, इमरान पुत्रगण आसिर उर्फ यासिर के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास संबंधी गम्भीर धाराओं में दर्ज है मुकदमें व बीट सूचना ।*

*➡थाना कोहंडौर से अभियुक्त कृष्णचन्द्र वर्मा उर्फ कृष्णा पटेल पुत्र दूधनाथ पटेल के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो में दर्ज है मुकदमा व बीट सूचना ।*

*➡थाना नवाबगंज से अभियुक्त यश सोनकर उर्फ यश बावड़ा पुत्र विजय सोनकर के विरुद्ध लूट, मारपीट, धमकी में दर्ज है मुकदमा व बीट सूचना ।*

*➡गुफरान, सलमान, इमरान, कृष्णचन्द्र वर्मा उर्फ कृष्णा पटेल व यश सोनकर उर्फ यश बावड़ा का क्षेत्रान्तर्गत  ग्राम व आस-पास के क्षेत्रों तथा समाज में आतंक व भय व्याप्त है।*

*➡जनशांति, जनसुरक्षा एवं लोकहित के दृष्टिकोण से मा0 न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ़ द्वारा गुफरान, सलमान, इमरान, कृष्णचन्द्र वर्मा उर्फ कृष्णा पटेल व यश सोनकर उर्फ यश बावड़ा को किया गया जनपद प्रतापगढ़ की सीमा से बाहर*

*प्रतापगढ़ ।*
*जनपद प्रतापगढ़ में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय के कुशल नेतृत्व/पर्यवेक्षण में,

*गुण्डा तथा बदमाश किस्म के ऐसे व्यक्ति जिनका ग्राम व आस-पास के क्षेत्रों/समाज में आतंक व भय व्याप्त है और उसके भय के कारण उसके विरुद्ध कोई कुछ कहने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता कि जनशांति, जन सुरक्षा व लोकहित के दृष्टिकोण से अपराध पर प्रभावी रोकथाम के क्रम में गुण्डा/ बदमाशों के आपराधिक इतिहास की गहनता से जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।*

*इसी क्रम में प्रतापगढ़ पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा0 न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ़ द्वारा 05 आपराधिक किस्म के व्यक्तियों/ बदमाशों के विरुद्ध उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(1) के अन्तर्गत जिला बदर की कार्यवाही की गई है ।*

*👉थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ से 03 बदमाश जिलाबदर-*

*01-सलमान पुत्र आसिर उर्फ असीर उर्फ यासिर, निवासी ग्राम तौकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़* के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास संबंधी गम्भीर धाराओं में कुल 04 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त के विरूद्ध दिनांक 13 मई, 2024 को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(1) के अन्तर्गत नोटिस जारी किया गया था । सलमान उपरोक्त जो एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसका ग्राम व आस-पास के क्षेत्रों/समाज में आतंक व भय व्याप्त है और उसके भय के कारण उसके विरुद्ध कोई कुछ कहने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है ।

*01-सलमान पुत्र आसिर उर्फ असीर उर्फ यासिर, निवासी ग्राम तौकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास –*
1- मु0अ0सं0- 158/20 धारा 147, 148, 323, 325, 332, 353, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट
2- मु0अ0सं0- 193/22 धारा 147, 149, 323, 427, 504, 506 भादवि
3- मु0अ0सं0- 93/22  धारा 147, 148, 149, 307, 302, 323, 504, 506 भादवि
4- मु0अ0सं0- 144/23 धारा 323, 504, 506 भादवि
5- बीट सूचना दिनांक- 14.12.2023

*02-इमरान पुत्र आसिर उर्फ असीर उर्फ यासिर, निवासी ग्राम तौकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़* के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास संबंधी गम्भीर धाराओं में कुल 04 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त के विरूद्ध दिनांक 13 मई, 2024 को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(1) के अन्तर्गत नोटिस जारी किया गया था । इमरान  उपरोक्त जो एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसका ग्राम व आस-पास के क्षेत्रों/समाज में आतंक व भय व्याप्त है और उसके भय के कारण उसके विरुद्ध कोई कुछ कहने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है ।

*-इमरान पुत्र आसिर उर्फ असीर उर्फ यासिर, निवासी ग्राम तौकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास –*
1- मु0अ0सं0- 158/20 धारा 147, 148, 323, 325, 332, 353, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट
2- मु0अ0सं0- 193/22 धारा 147, 149, 323, 427, 504, 506 भादवि
3- मु0अ0सं0- 93/22  धारा 147, 148, 149, 307, 302, 323, 504, 506 भादवि
4- मु0अ0सं0- 144/23 धारा 323, 504, 506 भादवि
5- बीट सूचना दिनांक- 14.12.2023

*03-गुफरान पुत्र आसिर उर्फ असीर उर्फ यासिर, निवासी ग्राम तौकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़* के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास संबंधी गम्भीर धाराओं में कुल 04 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त के विरूद्ध दिनांक 13 मई, 2024 को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(1) के अन्तर्गत नोटिस जारी किया गया था । गुफरान  उपरोक्त जो एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसका ग्राम व आस-पास के क्षेत्रों/समाज में आतंक व भय व्याप्त है और उसके भय के कारण उसके विरुद्ध कोई कुछ कहने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है ।

*-गुफरान पुत्र आसिर उर्फ असीर उर्फ यासिर, निवासी ग्राम तौकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास –*
1- मु0अ0सं0- 158/20 धारा 147, 148, 323, 325, 332, 353, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट
2- मु0अ0सं0- 193/22 धारा 147, 149, 323, 427, 504, 506 भादवि
3- मु0अ0सं0- 93/22  धारा 147, 148, 149, 307, 302, 323, 504, 506 भादवि
4- बीट सूचना दिनांक- 14.12.2023

*👉थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ से 01 बदमाश जिला बदर-*

*04-कृष्ण चन्द वर्मा उर्फ कृष्णा पटेल पुत्र दूधनाथ पटेल निवासी ग्राम उसका थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़* के विरूद्ध नाबालिक से दुष्कर्म, मारपीट, धमकी संबंधी गम्भीर धाराओं में कुल 02 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त के विरूद्ध दिनांक 02 मई, 2024 को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(1) के अन्तर्गत नोटिस जारी किया गया था । कृष्ण चन्द वर्मा उर्फ कृष्णा पटेल उपरोक्त जो एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसका ग्राम व आस-पास के क्षेत्रों/समाज में आतंक व भय व्याप्त है और उसके भय के कारण उसके विरुद्ध कोई कुछ कहने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है ।

*कृष्ण चन्द वर्मा उर्फ कृष्णा पटेल पुत्र दूधनाथ पटेल निवासी ग्राम उसका थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास –*
1- मु0अ0सं0-/23 धारा 376, 323, 504, 506 भादवि व 5एन/6 पाक्सो एक्ट
2- मु0अ0सं0 119/21 धारा 147, 504, 506, 427, 352, 452 भादवि
3- बीट सूचना दिनांक 10.03.2024

*👉थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ से 01 बदमाश जिला बदर-*

05-यश सोनकर उर्फ यश बावड़ा पुत्र विजय सोनकर निवासी ग्राम आलापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ के विरुद्ध फर्जी ढंग से मीडिया कर्मी बनकर लूट करने, मारपीट संबंधी गम्भीर धाराओं में कुल 03 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त के विरूद्ध दिनांक 28 नवम्बर, 2024 को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(1) के अन्तर्गत नोटिस जारी किया गया था । यश सोनकर उर्फ यश बावड़ा उपरोक्त जो एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसका ग्राम व आस-पास के क्षेत्रों/समाज में आतंक व भय व्याप्त है और उसके भय के कारण उसके विरुद्ध कोई कुछ कहने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है ।

*यश सोनकर उर्फ यश बावड़ा पुत्र विजय सोनकर निवासी ग्राम आलापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास –*
1- मु0अ0सं0- 114/21 धारा 352, 392, 506 भादवि
2- मु0अ0सं0 160/21 धारा 392, 411, 323 भादवि
3-मु0अ0सं0 137/24 धारा 115(2), 352, 352(2) बीएनएस
2- बीट सूचना दिनांक 04.11.2024

*बयानः-*
जनपद में कानून व्यवस्था को कायम रखने एवं अपराध नियंत्रण हेतु जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी है। जनपद वासियों की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करने हेतु प्रतापगढ़ पुलिस संकल्पित एवं समर्पित है। जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त अधिकारी/थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियोंं को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गये ।

*डॉ0 अनिल कुमार*
*पुलिस अधीक्षक जनपद प्रतापगढ़ ।*

Facebook Comments