पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन।

लूट के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को लूट के 4,650/- रुपये नगद के साथ किया गया गिरफ्तार तथा अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

व्यापारी से दुकान के अंदर तमंचे की बल पर लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का कर दिया 24 घंटे के अंदर खुलासा लूट करने वाले एक बदमाश को पुलिस पकड़ पकड़ा गया तनवीर आलम पुत्र फरीदुद्दीन जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी कटरा मेदिनीगंज का रहने वाला है वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया और एक टीवीएस मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गया भागते हुए बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस एक बदमाश को गिरफ्तार पर उसके पास से लूट के रुपए भी बरामद के लिए।

पकड़ा गया बदमाश तनवीर के अनुसार अपने साथी विशेष सोनी आसिफ राइडर और विनय के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था विनय गली में रखी कर रहा था बाकी तीन लोग बकरी व्यापारी राकेश की दुकान में जाकर पैसों वाला गला लेकर फरार हो गए थे। पकड़े गए के पास से 4650 रुपए एक अवैध तमंचा दो जिन्दा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है।

लूट के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा एसपी ने दी जानकारी

घटना का विवरण-थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत रुहट्ठा मोहल्ला कटरा मैदनीगंज में थोक पनसारी की दुकान से दिनांक- 20.05.2025 को 03 अज्ञात व्यक्ति राइडर मोटर साइकिल से दुकान पर आये, और तमन्चा दिखाकर लूट करने के प्रकरण में थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0 117/2025 धारा 309(4) बीएनएस बनाम रायडर मोटर साइकिल सवार 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक 21.05.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर  शिव नारायण वैस के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात  अभिषेक सिरोही के नेतृत्व में उ0नि0 मृत्युंजय पाण्डेय मय हमराह उ0नि0  अखिलेश प्रताप, उ0नि0 अतुल तिवारी, उ0नि0 वरूण कुमार सिंह, हे0का0 राम बचन, का0 आशुतोष तिवारी, का0 किशन पाल, का0 विजय बहादुर, कां0 विश्वदीप, कां० किशन यादव, कां0 हरदीप, का0 राहुल सिंह, का0 विपिन कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात के मु0अ0सं0 117/2025 धारा 309(4) बीएनएस0 से संबंधित अभियुक्त तनवीर आलम पुत्र फरीदुद्दीन उम्र 25 वर्ष निवासी कटरामेदनीगंज थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रातर्गत कटरा मेदनीगंज से 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ विवरण-गिरफ्तार अभियुक्त तनवीर ने पूछताछ में बताया कि मैं और मेरे साथी विशेष सोनी जो भगवतगंज का रहने वाला है व आसिफ नि0 कटरा मेदनीगंज तथा विनय निवासी जोगापुर प्रतापगढ़ कई दिनों से राजेश लखमानी की कन्फेक्शनरी एवं बेकरी की दुकान पर रेकी कर रहे थे। दिनांक 20.05.2025 को दिन में दोपहर करीब 03.15 बजे में विशेष सोनी तथा आसिफ राइडर मोटर साइकिल लाल रंग पर बैठकर राजेश लखमानी की दुकान पर पहुंचे तथा विनय को गली में पुलिस की रेकी के लिए लगाया गया था। राजेश लखमानी को तमंचा दिखाया और मेरे साथी विशेष सोनी व आसिफ ने पैसे से भरी पेटी उससे छीन लिया। वो तीनों लोग राइडर मो0साइकिल पर बैठकर भाग गये। सुनसान जगह पर जाकर पेटी की ताला तोड़कर देखा तो उसमें 30 हजार रु0 मिले जिसे आपस में हम चारों लोगों ने बांट लिया। पेटी को राह चलते कबाड़ी को दे दिया था। मेरे हिस्से में जो रुपये आये थे कुछ रुपये खाने पीने में खर्च हो गये शेष रकम 4650 रुपये यह वही है । और मेरे साथी कहां पर है इस समय मैं नहीं जानता हूॅ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. तनवीर आलम पुत्र फरीदुद्दीन उम्र 25 वर्ष निवासी कटरामेदनीगंज थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़।

कल दोपहर 3 बजे के बाद बदमाशों ने की थी लूट 24 घंटा के अंदर खुलासा

बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम व्यापारी के  बकरी पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश पहुंचे व्यापारी पर तमंचा दिखाकर काउंटर से पैसा निकाल तमंचा लहराते हुए फरार हो गए घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची मामले की जांच पड़ताल कर रही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले रहे

सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश

प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के कटरा मेदिनीगंज के रूहट्टा कस्बे में एक बेकरी की दुकान जनपद के सहोदरपुर स्टेशन रोड के रहने वाले राजेश लमखनी खोल रखा है मंगलवार को वहां अचानक टीवीएस की मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पहुंचे तिजोरी में रखे लगभग 30 हजार रुपए निकाल फरार हो गए मालिक द्वारा बदमाशों को रुपए लेने से रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बदमाशों ने तमंचा निकाल जान से मारने की बात की तो बेकरी मालिक डर गए बदमाश वहां से भाग निकले

घटना के बाद व्यापारी से जानकारी लेती पुलिस

सूचना मिलने के बाद मौके पर चौकी इंचार्ज मृत्युंजय पांडे पहुंचे मामले की जांच पड़ताल कर रहे वही घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे । वही कई संदिग्धों को पुलिस पूछताछ के लिए कोतवाली देहात उठा ले गई है।

Facebook Comments