रानीगंज क्षेत्र से ताजा मामला सामने है जहां परएक व्यक्ति अपनी बाइक लेकर घर से निकला उसे पता ही नहीं था कि वह जी बाइक को लेकर जा रहा है उसके अंदर एक सांप भी जा रहा है घर से लगभग 4 किलोमीटर दूर रानीगंज वाराणसी लखनऊ हाईवे पहुंचा तो  अचानक उसके हाथ के पास आ गया जिसे देखकर वह दंग रह गया बाइक खड़ी कर वह हल्ला गुहार मचाया तो तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई।

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज क्षेत्र के राजगढ़ गांव के रहने वाले अशोक कुमार बुधवार को सुबह मोटर साइकिल से जनपद जौनपुर के बादशाहपुर रिश्तेदार के घर जा रहे थे। जब वह रानीगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित कायस्थ पट्टी गांव पावर हाउस के पास पहुंचे थे कि तभी अचानक हेडलाइट के अंदर छुपा एक जहरीला सांप अशोक की मोटर साइकिल के हैंडल पर हाथ के पास आ गया। जैसे ही अशोक की नजर सांप पर पड़ी वह देखते ही दंग रह गया उसकी आवाज ही बंद हो गई वह क्या करे उसके समझ में ही कुछ नहीं आ रहा था लेकिन हिम्मत दिखा वह सांप देखते ही बाइक खड़ी की और हल्ला गुहार मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

यदि अगर आप भी घर में खड़ी मोटरसाइकिल लेकर कहीं जा रहे हैं तो एक बार उसे अच्छी तरह देख ले कहीं मोटरसाइकिल के अंदर हेडलाइंस के पास साइलेंसर के पास कोई सांप या जहरीला चीज तो नहीं छुपा है जिससे आपको समस्या आ सके

Facebook Comments