नाबालिक युवक के अपहरण से मचा क्षेत्र में हड़कंप पुलिस की गाड़ी देख किडनैपर बच्चे का हाथ पैर मुंह बांध एक पुल के पास नीचे छोड़ भागे पुलिस पहुंच छात्र को वहां से बचा ले गई थाना मौके पर थाना प्रभारी अर्जुन सिंह छात्र से घटना की पूरी जानकारी ली पूरे मामले की चांच पड़ताड़ शुरू कर दी

अपहरण करने वाले दबंगो ने किस तरह से जानवर की तरह छात्र को रस्सी से बांध ले जा रहे थे

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के रैनी सत्खरीय के रहने वाले राजीव उपाध्याय का नाबालिग बेटा अंश उपाध्याय बुधवार को चार लोगों ने उसको उसके घर के पास से अपहरण कर लिया उसके हाथ पैर को बांध दिए जिससे वह भाग न सके छात्र के मुंह को कपड़ा से बांध दिए किडनैपर जिससे वह आवाज लगा कर किसी को बुला न सके उसको लेकर वह सभी रामगढ़ में एक पुल के पास पहुंचे थे तभी सामने से पुलिस की गाड़ी को आता देख तो छात्र को पुल के नीचे ले जाकर छोड़ दिया और वहां से सभी भाग निकले पुलिस नीचे जा के देखा तो एक लगभग 15 साल का लड़का वहां पड़ा हुआ था जिसके हाथ पैर और मुंह बंधे हुए थे ।

युवक के  पिता रानीगंज तहसील में बैनामा लेखक है।

पुलिस बालक को ले कर थाना आई परिजन भी थाना पहुंच गए पूरे मामले की थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है मौके पर क्षेत्राधिकार विनय प्रभाकर साहनी अपहरण हुए छात्र से पूछताछ कर रहे

Facebook Comments