रानीगंज में भीषण सड़क हादसे में मासूम सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल दो रेफर मौके पर पहुंचे निरीक्षक शशिकांत यादव चौकी कस्बा इंचार्ज राकेश चौरसिया घायलों को उपचार के लिए रानीगंज ट्रामा सेंटर ले गए

घायलों का ट्रामा सेन्टर में लेकर पहुंची पुलिस

प्रतापगढ़। वाराणसी लखनऊ राज्यमार्ग रानीगंज थाना क्षेत्र के बीठलपुर वार्ड मोड़ के पास तेजरफ्तर ट्रक ने मोटर साइकिल में मारी जोरदार टक्कर जिससे ननिहाल जा रहे अरुण विश्वकर्मा 27 वर्ष पुत्र सुरेश विश्वकर्मा निवासी मोहनगंज बड़े पुरवा थाना कोतवाली देहात प्रतापगढ़ व मौसी सुरेखा विश्वकर्मा 28 पत्नी राजेश विश्वकर्मा,6 वर्षीय बेटा रोहन पुत्र राजेश सभी अपनी बहन के घर प्रतापगढ़ शहर गए हुए थे वहां से आते समय श्रिया 18 वर्ष पुत्री हरि लाल निवासी प्रतापगढ़ भी साथ में रानीगंज थाना क्षेत्र के संडौरा गांव के रहने वाले बसंती देवी पत्नी स्व श्याम नारायण विश्वकर्मा के यहां जा रहे थे।

रानीगंज ट्रामा सेन्टर में सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस

सभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रतापगढ़ से निकले रानीगंज कस्बा पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक में मोटरसाइकिल में टक्कर मारते हुए भाग गया सभी मोटर साइकिल लेकर गिर गई जिससे गंभीररूप से जख्मी हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे निरीक्षक शशिकांत यादव कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर ले गए जहां से डाक्टर ने अरुण विश्वकर्मा व श्रिया को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया लेकिन एंबुलेंस न मिलने पर परिजन हंगामा करने लगे लगभग घटना के घंटों बाद आई एंबुलेंस परिजन उसी से ले गए।

रानीगंज थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह का कहना है कि कस्बे में एक ट्रक में मोटरसाइकिल पटककर मार दी जिससे चार लोग घायल हुए हैं दो लोग काम सेंटर से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर हुए हैं इलाज के लिए पुलिस इलाज के लिए ले गई ट्रक को पकड़ लिए लिया गया हैं

Facebook Comments