प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहनगंज देवघाट नदी पुल के किनारे झाड़ियां में एक बच्ची के रोने की आवाज पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस बच्ची का रेस्क्यू किया और तुरंत अस्पताल भेजा मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में बच्चों की मां उस उसको लेकर झाड़ियां की तरफ जाते हुए दिख रही हैं इसके बाद बच्ची के दादा की तहरीर पर पुलिस ने बच्ची के मां पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा प्रेस नोट आज दिनांक 22.05.2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रातंर्गत मोहनगंज देवघाट नदी पुल के किनारे बच्ची की रोने की आबाज सुनाई दी । एक जिम्मेदार राहगीर ने पुलिस को तुरन्त सूचना दी । तत्काल पुलिस ने 1-2 मिनट में वहां पर पहुंची, तत्परता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्ची को तुरन्त रेस्क्यू किया एवं तुरन्त अस्पताल ले गये । अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु प्रयागराज रेफर किया गया । पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची का बेहतर इलाज का प्रयास किया एवं सीटी स्कैन कराया । वर्तमान में बच्ची उपचाररत है । प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमें गठित करके और मामले का अनावरण करने के लिए टीमों को निर्देशित किया । पुलिस की टीमों द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए बच्ची की पहचान की‌ गई । बच्ची की मां ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की किन्तु सीसीटीवी एवं पूछताछ में यह सामने आया कि बच्ची की मां बच्ची को लेकर घटनास्थल की तरफ जाते हुए दिखाई दे रही है । बच्ची की मां ने स्वीकार किया है घटना को उसी ने अंजाम दिया है । बच्ची के दादा नें मां के विरुद्ध तहरीर दी है । जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

Facebook Comments