पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन।

लूट के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त को 01 अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा लूट के 10040 (5150-़4890) रूपए व एक अदद टीन का बक्सा (गल्ला पेटी) बरामद तथा घटना मे प्रयुक्त एक अदद वाहन टीवीएस रायडर लाल रंग बरामद किया गया।

घटना की जानकारी थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत रुहट्ठा मोहल्ला कटरा मैदनीगंज में थोक पनसारी की दुकान से दिनांक- 20.05.2025 को 03 अज्ञात व्यक्ति राइडर मोटर साइकिल से दुकान पर आये, और तमन्चा दिखाकर लूट करने के प्रकरण में थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0 117/2025 धारा 309(4) बीएनएस बनाम रायडर मोटर साइकिल सवार 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक 22.05.2025 को क्षेत्राधिकारी नगर  शिव नारायण वैस के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात अभिषेक सिरोही के नेतृत्व में उ0नि0  मृत्युंजय पाण्डेय मय हमराह का० किशन पाल, का0 राजेश कुमार, का0 विजय बहादुर थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ उप निरीक्षक अतुल तिवारी एवं मय हमराह कां0 राहुल सिंह, हे0कां0 संजय भारती, कां0 संतोष यादव, का0 अनुज यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात के मु0अ0सं0 117/2025 धारा 309(4) बीएनएस0 से संबंधित अभियुक्त 1. विक्की विश्वकर्मा पुत्र राम मनोहर विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी पितयी का पूरवा जोगापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ 2. विशेष सोनी उर्फ नन्हकू पुत्र हरिशंकर सोनी उर्फ मटरू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भगवतगंज बाजार थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रातर्गत कटरा बाजार के पीछे नहर पुलिया के पास से अभियुक्त विक्की विश्वकर्मा के पास से 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

पूछताछ विवरण में बमाशों ने किया बड़ा खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछने पर एक स्वर में बताया कि दिनांक 20.05.25 को कटरा बाजार में व्यापारी कीे दुकान से हम लोगों के द्वारा योजना बनाकर जिसमें आसिफ हम दोनों एवं तनवीर आलम जो कटरा मेदनी गंज का रहने वाला है। और तनवीर के द्वारा ही पूरी कार्य योजना बनाई गई थी। तनवीर ही हम लोगों से कहा कि कोई समस्या नहीं है कहीं भी कोई सीसीटीवी नहीं है कई बार उस रास्ते पर आ जाकर चेक करके हम लोग संतुष्ट हो चुके थे। कि वहां पर सुनसान रास्ते पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है तनवीर के कहने पर ही हम सभी लोगों ने मिलकर कटरा मेदनीगंज में व्यापारी के दुकान से बक्सा लूट ले गए। जिसमें राइडर बाइक लाल रंग की जिसके पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी है जिसे आप लोगों के द्वारा आज पकड़ा गया है। उसी मोटर साइकिल का इस्तेमाल हम लोगों ने किया जिसे मैं (विशेष सोनी) चला रहा था। रास्ते में ही सुनसान देखकर बक्से में प्राप्त रूपयों लगभग 30000/- रूपए के बंटवारे के बाद खर्च होने के उपरांत बचा हुआ पैसा हम लोगों से प्राप्त हुआ है।

मौके पर ही लूट कर ले गए बक्से के बारे में पूछने पर बताया कि रास्ते में हम लोगों ने पैसा निकालकर बक्सा कबाड़ी वाले को दिया परंतु कबाड़ी वाले ने उसे वहीं पर नहर में ही फेंक दिया। आप चाहे तो हम मौके पर चलकर उसे दिखा सकते हैं पास ही कुछ दूरी पर स्थित नहर के किनारे किनारे चलने पर मिट्टी के ढेर के पास पहुंचकर विक्की ने इशारा करके बताया कि कबाड़ी वाले ने बक्से को यहीं पर फेंक दिया था। नीचे उतरकर देखने पर बक्सा नहर के किनारे लगा हुआ पड़ा मिला जिसे प्राप्त कर खोलने पर बक्से में रसीद कागजातों के अलावा अन्य कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ।

पूछने पर दोनों एक स्वर में बता रहे हैं कि साहब हम चारों तनवीर आलम पुत्र फरीदुद्दीन निवासी कटरा मेदनी गंज, आसिफ पुत्र अज्ञात निवासी कटरा मेदनी गंज, विक्की पुत्र राम मनोहर निवासी जोगापुर और मैं विशेष सोनी सभी लोग एक साथ मिलकर रेकी करते हैं। तथा संतुष्ट होने पर लूट चोरी आदि घटना को अंजाम देते हैं। हमारे पास से बरामद अवैध तमंचे की सहायता से हम लोगों को भयभीत कर देते हैं जिससे कि वह शोर नहीं मचा पाए और हम अपना कार्य आसानी से कर जाते हैं। लूट चोरी इत्यादि से प्राप्त रूपयों को हम आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं तथा अपने दैनिक शौक एवं ऐसो आराम की वस्तुएं खरीदते हैं । कटरा मेदनीगंज व्यापारी के यहां से लूट कर ले जाए गए रूपयों में से मिले हिस्से में से खर्च होने के उपरांत बचे रुपये 10040 (5150+4890) हमारे पास थे जिसे आपके द्वारा तलाशी के दौरान बरामद किया गया है

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. विक्की विश्वकर्मा पुत्र राम मनोहर विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी पितयी का पूरवा जोगापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
  2. विशेष सोनी उर्फ नन्हकू पुत्र हरिशंकर सोनी उर्फ मटरू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भगवतगंज बाजार थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ ।
Facebook Comments