डीजे वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,दो गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर कधंई के बीरमऊ पुलिस बूथ का मामला।

प्रतापगढ़। राजगीर का काम करके घर वापस लौट रहे बाइक सवार को डीजे वाहन ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सिसौरा गांव निवासी गणेश उम्र 45 अपने साथी डढवा महोखरी गांव निवासी दिनेश कुमार उर्फ कन्हैया उम्र 36 के साथ रखहा बाजार में मकान का निर्माण कर रहे थे।गुरुवार की देर शाम 7 बजे के आसपास दोनों एक बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहें थे जैसे ही दोनों बीरमऊ पुलिस बूथ के समीप पहुंचे थे पट्टी की तरफ से आ रहे डीजे वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी दीवानगंज पुलिस घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम भेजा जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी दीवानगंज दीपक कुमार ने बताया कि डीजे वाहन चालक की तलाश सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है घायलों की तरफ से कोई तहरीर अभी नहीं मिला है।मामला कंधई थाना क्षेत्र के वीरमऊ चौकी बूथ के पास का।।

Facebook Comments