रानीगंज पुलिस ने लगभग 6 लाख की ठगी करने वाले एक आरोपी को रानीगंज पुलिस ने दबोचा भेजा जेल मानव अंग प्रत्यारोपण के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रानीगंज पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 5.75 लाख रुपए दिए लेकिन पैसा लेने के बाद वह गोल-गोल घूमने लगा कई बार कहने के बाद वह आजकल करता रहा बार-बार पैसा मांगने पर एक दिन वह गाली देकर मुझे भगा दिया इसके बाद पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी

पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी युवक रोहित कुमार यादव पुत्र बजरंगबली यादव निवासी ग्राम बभनमई थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को ढूंढ रही थी शुक्रवार को  सूचना पर निरीक्षक शशिकांत यादव फोर्स के साथ पहुंचे उसको बीरबाबा बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया इस पूरे मामले में सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी का कहना है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर रानीगंज थाना पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर 5.75 लाख रुपए की ठगी किया था

किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर ₹5.75 लाख की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी

मानव अंग प्रत्यारोपण के नाम पर धोखाधड़ी में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

थाना रानीगंज पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के बभनमई बगिया के ककरहवा बीर बाबा के पास से अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-वादी ने अपनी पत्नी की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मदद की अपेक्षा करते हुए आरोपीगण से संपर्क किया था। आरोप है कि अभियुक्तगण ने वादी से किडनी उपलब्ध कराने के नाम पर फर्जी दस्तावेजों और धोखाधड़ी के माध्यम से कुल ₹5,75,000 की धनराशि वसूल की। जिसके संबंध में वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रानीगंज में मु0अ0सं0 147/2025 धारा 316(2), 319(2), 351(3), 338, 336(3), 340(2), 111 बीएनएस व धारा 19 मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 बनाम 02 नामजद व अन्य साथी नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रियाकलाप में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)  शैलेन्द्र लाल के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी रानीगंज  विनय प्रभाकर साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम/ अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना रानीगंज  अर्जून सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक शशिकान्त यादव मय हमराह का0 मनोज द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मूखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 147/2025 धारा 316(2), 319(2), 351(3), 338, 336(3), 340(2), 111 बीएनएस व धारा 19 मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 से संबंधित वांछित अभियुक्त, 1. रोहित कुमार यादव पुत्र बजरंगबली उर्फ बजरंगी यादव निवासी ग्राम बभनमई थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के बभनमई बगिया के ककरहवा बीर बाबा के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ का विवरणः-गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैने व मेरी साली पूर्व मे अपनी किडनी बेच चुके है तथा हम लोग फेसबुक के माध्यम से किडनी डोनर का ऐड (प्रचार ) करते हुए जिनकी किडनी की समस्या रहती है उनके लिए इधर उधर करते किडनी की व्यवस्था कराते है । इस बीच मे हम लोगो को काफी रुपये प्राप्त हो जाते है जिसका उपयोग हम लोगो निजी जीवन व दैनिक जरुरत को पूरा करते है । हम लोग किडनी खरीद फरोख्त का व्यापार करते है । नई दिल्ली मे मुकदमा वादी जो कम्पनी बाग गांधी नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बस्ती के रहने वाले है से हास्पिटल मे मुलाकात हुआ । तो मुझे जानकारी हुई कि इनके पत्नी को भी किडनी की गम्भीर समस्या है । मैने मुकदमा वादी की पत्नी को किडनी उपलब्ध कराने हेतु वादी से कई किस्तो मे कुल मिलाकर 05 लाख 75 हजार रुपया ले लिया । मैने किडनी डोनर को किडनी देने हेतु तैयार कर लिया था तथा कोलकाता मे मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र भी दिलवा दिया था । लेकिन बीच मे क्या बात पडी कि किडनी डोनेट नही हो पायी तथा वादी मुझसे पैसे मांगने लगे । मैनें वादी को 70000/- रुपये वापस कर दिया हुआ हूं और पैसो या कीडनी उपलब्ध कराने के प्रयास में था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. रोहित कुमार यादव पुत्र बजरंगबली उर्फ बजरंगी यादव निवासी ग्राम बभनमई थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
निरीक्षक शशिकान्त यादव मय हमराह का0 मनोज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments