किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर ₹5.75 लाख की ठगी करने वाली 01 अभियुक्ता गिरफ्तार-
मानव अंग प्रत्यारोपण के नाम पर धोखाधड़ी में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार ।
थाना रानीगंज पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम कूराडीह के पास से अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
उक्त अभियोग से संबंधित 01 अन्य अभियुक्त रोहित कुमार यादव को दिनांक 23.05.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
प्रतापगढ़। रानीगंज पुलिस को वादी ने तहरीर देकर बताया कि वह अपनी पत्नी की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मदद की अपेक्षा करते हुएरानीगंज थाना क्षेत्र के बभनमई के रहने वाले रोहित कुमार यादव व उसकी दूसरी पत्नी गंगादेवी के संपर्क में आ कर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दोनों ने 7.75 लाख रुपए लिए लेकिन जिस नाम पर पैसा लिया गया उनलोगों ने किडनी उपलब्ध नहीं करा रहे पीड़ित द्वारा जब भी कहा जाता वह फर्जी दस्तावेजों और धोखाधड़ी कर पीड़ित के ₹5,75,000 की ठगी कर लिए तहरीर मिलने बाद जिसके थाना रानीगंज में धारा 19 मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 सहित अन्य धाराओं में पति पत्नी को नामजद करते हुए इनके अन्य साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार दोनों को गिरफ्तार करने के लिए उनके अलग-अलग ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी लेकिन यह बहुत शातिर किस्म के थे आए दिन अपना ठिकाना बदल देते थे जिससे पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे रानीगंज थाना के निरीक्षक शशिकांत यादव सूत्र की सूचना पर रानीगंज थाना क्षेत्र के पुरड़ी के पास से एक आरोपित महिला गंगा देवी को उसके बहन के घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एक दिन पहले ही एक आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी हैं
उक्त अभियोग से संबंधित अन्य 01 अभियुक्त रोहित कुमार यादव पुत्र बजरंगबली उर्फ बजरंगी यादव निवासी ग्राम बभनमई थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को दिनांक 23.05.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
गिरफ्तार अभियुक्ता से पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्ता ने पूछताछ में बताया कि मैने रोहित से वर्ष 2015 मे शादी की थी । मुझे नही पता था कि रोहित पहले से शादी शुदा है । बाद मे जब जानकारी हुई तो रोहित की पहली पत्नी और मैने आपस मे सामन्जस बनाये रखा किसी को कोई ऐतराज नही था । मै रोहित के साथ मुम्बई मे रहती थी तथा पूनम घर पर रहती थी । मुझे बिना बताये रोहित ने विदेश मे जाकर अपनी किडनी बेच दिया । उससे जो पैसा मिला उससे पूर्व मे लिया गया गांव का कर्ज चुका दिया । जो पैसे बचे उनसे सेकण्ड हैण्ड गाडी लेकर ओला मे चलाने लगा हम लोगो के दिन बहुत अच्छे से कट रहे थे । कि 2019 मे मेरी बडी बेटी पैदा होने को थी तब मेरी दीदी ममता आयी तथा कुछ दिन रही तथा वापस चली आयी मेरी पति ने बताया कि जिनकी किडनी खराब रहती है तथा उनको ट्रान्सप्लान्ट की आवश्यकता थी । वह लोग फेसबुक के माध्यम से प्रचार प्रसार करते है मै व मेरे पति फेसबुक के माध्यम से दिखने वाले ऐड से जुड गये तथा मेरे पति ने कोलकाता जाकर इधर-उधर से प्रपत्र तैयार कर किडिनी डोनोट कराया । वादिनी की पत्नी को किडिनी देने की बात के सम्बन्ध मे मेरे पति से बात हुई मेरे पति और मैने मिलकर खोजबीन करते हुए 01 व्यक्ति को तैयार किया । मै व मेरे पति कोलकाता जाकर प्रपत्र तैयार कराया गया तथा कुछ रुपये व्यक्ति को उपलब्ध करा दिये गये इसी बीच बात बिगड गयी तथा व्यक्ति अब किडनी देने को तैयार नही है । इन्द्रपाल सिंह पैसा मांगने लगे, मेरी उनसे फोन पर कुछ नोक झोंक हुई थी।