जिला न्यायालय में बड़ी घटना सामने आई जहां पर शॉर्ट सर्किट से अचानक केबल में तेज आवाज के साथ जलने लगी आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई अफरा तफ़री मच गई अधिकारी कोर्ट रूम से बाहर आ गए
प्रतापगढ़। जिला न्यायालय प्रतापगढ़ में आज एक बड़ी घटना सामने आई जहां पर जिला जज के कोर्ट के पास शॉर्ट सर्किट से केबल में आग लग गई तेज आवाज आने लगी जिससे कोर्ट परिसर में अफरा तफ़री मच गई कोर्ट रूम से अधिकारी कर्मचारी सभी बाहर निकला आए ।लगभग 10 मिनट तक आवाज पटाखे जैसे केबल से निकलती रही
शॉर्ट सर्किट तेज धमाके के साथ आवाज आ रही थी जैसे कही पटाखा फुट रहा हो व्यायिक अधिकारी कर्मचारी अधिवक्ता सभी परिसर से बाहर निकला गए सूचना मिलने के बाद मौके पर नगर निगम के कर्मी फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची सभी नियंत्रण में है किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है सब सामान्य है।
Facebook Comments