बीडीओ बाबागंज ने ग्राम पंचायत मुरैनी में मनरेगा योजना के कार्यो का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़। खण्ड विकास अधिकारी बाबागंज राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने ग्राम पंचायत मुरैनी में मनरेगा योजनान्तर्गत खुद रहे तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 52 श्रमि कार्य करते हुये पाये गये जिसमें 36 महिला और 16 पुरूष थे। निरीक्षण के समय सी0आई0बी0 बोर्ड लगा हुआ पाया गया, पानी पीने की व्यवस्था थी परन्तु सी0आई0बी0 बोर्ड मानक के विरूद्ध था जिसे परिवर्तित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत सेवक एवं महिला मेठ उपस्थित मिले। श्रमिकों को बन्धे निर्माण में सावधानी बरतने हेतु सलाह दी गयी क्योकि बंधा समतल नही किया गया था, कार्य की गुणवत्ता सामान्य पायी गयी।

Facebook Comments