एसटीएफ उत्तर प्रदेश बीते काफी दिनों से फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाए कृत करने की सूचनाओं प्राप्त हो रही थी इस संबंध में एसटीएफ की कई इकाइयां अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई हेतु लगी हुई थी
CO प्रयागराज शैलेंद्र प्रताप सिंह इंस्पेक्टर जयप्रकाश राय फील्ड इकाई प्रयागराज की निर्देश और नेतृत्व में कई टीमें लगी हुई थी
दिनांक 3/6/25 को फील्ड इकाई प्रयागराज टीम वांछित एवं पुरस्कार घोषित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभीसूचना संकलन की कार्रवाई में भ्रमणशील थी
इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताया गया कि थाना कर्नलगंज में वर्ष 2022 में डकैती में वांछित 50 हज़ार का इनामियां समीर दूरदर्शन केंद्र के पास मौजूद है जो कहीं बाहर भागने की फिराक में है
मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह मुख्य आरक्षी साजिद अली अजय सिंह यादव कृष्ण चंद्र सोनू यादव प्रभंजन पांडे व आरक्षित चालक रविकांत सिंह की टीम द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया
अभियुक्त समीर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ की ग्राम सुम्हा तिवारीपुर खुर्द का रहने वाला है जिसका एक संगठित गिरोह है डकैती लूट चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं
समीर साल 2022 अगस्त से फरार था समीर के अन्य साथी पूर्व में जेल जा चुके हैं कर्नलगंज और सोरांव में वर्ष 2022 में हुई थी और डकैती की घटना गिरफ्तार समीर को थाना कर्नलगंज में दाखिल किया गया है अब आगे की कार्रवाई कर्नलगंज पुलिस करेगी
प्रतापगढ़ 50 हजार के इनामी समीर को STF प्रयागराज ने किया गिरफ्तार
Facebook Comments