देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ एक बदमाश के पैर में लगी गोली हुआ घायल उसके साथी को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा लूट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के रघुआपुर में रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अब्दुल रब पुत्र मोहम्मद अली उर्फ हजरत निवासी तिलोरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया उसका साथी शाहिद खान उर्फ बबलू पुत्र सलीम उर्फ नन्हे गांव तिलोरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया उनके कब्जे से लूट के ₹700 भी बरामद पुलिस ने एक तमंचा दो जिंदा कारतूस एक खोखा भी उन लोगों के पास से बरामद किया

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी-

लूट के अभियोग से संबंधित लूट के 01 मोबाइल व 700/-रूपये बरामद व लूट की घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना लीलापुर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में 02 अभियुक्तों को थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत बाबगंज रोड़ रघुवापुर थाना लीलापुर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

थाना लीलापुर पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ में 02 अभियुक्तों को लूट के 01 मोबाइल व 700/-रूपये बरामद व लूट की घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

घटना का विवरण-दिनांक- 02/06/2025 को पीड़ित अपनी मोटर साइकिल से अपने पुत्र के साथ गहिरी निमंत्रण में जा रहा था। बदमाशों द्वारा वादी व वादी के पुत्र को मत्तूपुर बोझी सई नदी पुल के पास मारने पीटने लगे मोबाइल व रुपये छीन कर फरार हो गये थे ।जिसके बाद पुलिस पीड़ित के तहरीर के आधार पर थाना लीलापुर पर 04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात का दर्ज किया गया था ।

जिसके बाद पुलिस लगातार खुलासे के प्रयास में लगी हुई थी 1. अब्दुल रब पुत्र मो0 अली उर्फ हजरत अली निवासी ग्राम तिलौरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ उम्र 24 वर्ष, 2. साहिद खान उर्फ बब्लू पुत्र मो0 सलीम उर्फ नन्हे निवासी ग्राम तिलौरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 25 वर्ष को लूट के 01 मोबाइल व 700/-रूपये बरामद व लूट की घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटर साइकिल के साथ थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत बाबगंज रोड़ रघुवापुर थाना लीलापुर के पास से गिरफ्तार किया गया । मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में अब्दुल रब के दाहिने पैर में गोली लगी है । फायरिंग के दौरान घायल अभियुक्त अब्दुल रब उपरोक्त का दवा, इलाज सीएचसी लालगंज में चल रहा है । घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया ।

पूछताछ विवरणगिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों नें दिनांक 02.06.2025 को इसी अपाचे से थे एवं हमारे अन्य 02साथी मोटरसाइकिल से मत्तूपुर बोझी पुलिया पर थे । हम लोगो का एक साथी अन्य साथी गहरी बासूपुर मोड बाग के पास खडे होकर रेकी करते हुए पुलिस के आने जाने के सम्बन्ध में सूचना दे रहा था । अपने साथी की सूचना के मुताबिक जब काफी देर तक पुलिस इधर नही आयी तो मौका देखकर रसूली बाजार से गहरी सगरा की तरफ जाते हुए व्यक्तियो को रोक लिये तथा कट्टे की बट से मारकर मोबाइल व उसके पास में मिले एक हजार रुपये लूट लिये थे । साहब गलती हो गयी माफ कर दीजिये ।

Facebook Comments