प्रतापगढ़ जनपद में प्रतिदिन अपराधी व पुलिस में मुठभेड़ हो रहा है जिसमें अपराधियों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो जाते हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है।
गुरुवार शुक्रवार की देर रात बाघराय एवं महेशगंज की पुलिस टीम से बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए । पुलिस के अनुसार बाघराय थाना क्षेत्र के लोचनापुर ग्राउंड के पास पुलिस अपराधी व वांछित की तलाश कर रही थी तभी एक कार आते दिखाई दी तो पुलिस टीम उसे रोकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगे पुलिस टीम पीछा की तो कार सवार बदमाशों ने गोली चला दी जिससे पुलिस टीम ने भी गोली मारी तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसकी पहचान वीरेंद्र यादव पुत्र बसंत यादव निवासी थरिया थाना सांगीपुर का रहने वाला बताया गया
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
थाना बाघराय पुलिस व थाना महेशगंज पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय 01 शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली/गिरफ्तार
थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत लोचनापुर ग्राउण्ड के पास पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली व गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व 01 चार पहिया वाहन(स्विफ्ट डिजायर) बरामद
घायल अभियुक्त वीरेन्द्र यादव उपरोक्त पर जनपद प्रतापगढ़ व जनपद अमेठी में लूट, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, मारपीट,एससी/एसटी एक्ट जैसे अभियोग पंजीकृत है
घायल अभियुक्त वीरेन्द्र यादव उपरोक्त को ईलाज हेतु सीएचसी बाघराय ले जाया गया, जहां घायल अभियुक्त का इलाज चल रहा है
थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत लोचनापुर ग्राउण्ड के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त वीरेन्द्र यादव पुत्र बसंत कुमार यादव निवासी थरिया थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़, मूल पता निवासी ग्राम कोरारी गिरधर शाह थाना कोतवाली अमेठी जनपद अमेठी के दाहिने पैर में लगी गोली लगने से घायल हो गया व गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त वीरेन्द्र यादव थाना महेशगंज के पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में व एससी/एसटी एक्ट के मुकदमे में फरार आरोपी है । फायरिंग के दौरान घायल वीरेन्द्र यादव का दवा इलाज सीएचसी बाघराय में चल रहा है । अन्य 04 अभियुक्त 1.अन्नू उर्फ मोनू उर्फ सुनील सरोज, 2.छोटू, 3.धर्मेन्द्र, 4. इमरान रात के अंधेरे व भौगोलिक परिस्थिति का फायदा लेते हुए भाग गये। जिनकी गिरफ्तारी हेतु दबिश/प्रयास किया जा रहा है ।
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा ,दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस व चार पहिया वाहन(स्विफ्ट डिजायर) बरामद की हुई । पुलिस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बाघराय पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।