दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट आधा दर्जन लोग हुए घायल मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ एएसपी सीओ बवाल करने वाली 34 लोगों को पुलिस वहां से पड़कर थाने पर लाई घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा वही बवाल करने वाली सभी बवालियों को जेल भेज दिया

दो पक्षों के विवाद में हिंसक झड़प व पुलिस टीम पर हमला की घटना में त्वरित घेराबंदी कर 34 उपद्रवी को गिरफ्तार किया गया-

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कड़ी कार्रवाई जारी-

हिंसक झड़प के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, उपद्रवियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई-

उपद्रव, जानलेवा हमला में शामिल अभियुक्तों को ग्राम रामनगर जोगियान स्थित घटनास्थल से मौके पर ही घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामनगर जोगियान में बच्चों में किक्रेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था, उसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी।

घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 07.06.2025 को थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामनगर जोगियान में बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। विवाद देखते ही देखते उग्र रूप ले बैठा और दोनों पक्षों के लगभग 50-60 लोगों ने घरों की छतों से एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर व लोहे की रॉड (सब्बल) से हमला करना शुरू कर दिया, जिससे बड़ी जनहानि की आशंका उत्पन्न हो गई।

सूचना प्राप्त होने पर थाना रानीगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। किन्तु उपद्रवियों द्वारा पुलिस टीम पर भी सामूहिक रूप से पथराव करते हुए हमला कर दिया गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया तथा प्रभावी घेराबंदी कर 34 उपद्रवियों को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में थाना रानीगंज पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में कुल 41 नामजद एवं 10-15 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

  1. ताज मोहम्मद पुत्र स्व0 नूर मोहम्मद,
  2. मो0 रफीक पुत्र मो0 रोसई,
  3. ताजुद्दीन पुत्र नजीर अहमद,
  4. दरोगा पुत्र इमाम अली,
  5. अमन पुत्र आबिद अली,
  6. रईश अहमद पुत्र बब्बन अली,
  7. अली अहमद पुत्र बब्बन,
  8. महफूज खान पुत्र अफरुद्दीन,
  9. महफूज खान पुत्र ताज मोहम्मद,
  10. मुन्ने पुत्र बुद्ध,
  11. जावेद पुत्र मुन्सी,
  12. सगीर अहमद पुत्र अस्सू,
  13. मो0 दिलशाद पुत्र आबिद अली,
  14. इरशाद अली पुत्र कल्लू,
  15. सलीम पुत्र इदरीश,
  16. मुसीम पुत्र वाहिद अली,
  17. मुमताज अली पुत्र सलीम,
  18. मोहम्मद शेबू पुत्र हामिद अली,
  19. मो0 हनीफ पुत्र रोसई,
  20. अरबाज पुत्र जाहिद अली,
  21. मो0 नईम पुत्र अफरुद्दीन,
  22. सलमान पुत्र जाहिद अली,
  23. मोहम्मद शहजाद पुत्र मोहम्मद इस्लाम,
  24. शाहिद अली पुत्र बोधा,
  25. मो0 इमरान पुत्र मो0 इकराम,
  26. सहजाद खान पुत्र मो0 सलीम,
  27. मो0 साहिल पुत्र शाहिद अली,
  28. अमजद पुत्र बदरुद्दीन,
    समस्त निवासीगण रामनगर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ ।
  29. कैफ हुसैन पुत्र हैदर अली निवासी ग्राम शाहपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ ।
  30. मो० नसीम पुत्र मो0 रफी उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम भनेवरा थाना बहरिया जनपद प्रयागराज ।
  31. जावेद पुत्र सिराकत निवासी ग्राम मडियाही थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।
  32. अबू पुत्र अयूब अली निवासी रायगंज थाना बागसोई उत्तर दिनाजपुर राज्य पं० बंगाल ।
  33. मो0 फिरोज पुत्र मो0 मुस्तकीम निवासी ग्राम तिलई थाना बहरिया जनपद प्रयागराज ।
  34. सरफुद्दीन पुत्र ताजुद्दीन निवासी ग्राम गाराडीह थाना उतई जिला दुर्ग राज्य छत्तीसगढ ।

पुलिस का बयान- जनपद में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी रियायत नहीं बरती जाएगी। पुलिस पर हमला करना अत्यंत गंभीर अपराध है, और ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आमजन से अपील है कि किसी भी विवाद की स्थिति में कानून अपने हाथ में न लें तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

पुरानी रंजिश को लेकर लगातार दो पक्षों में विवाद हो रहा आज शाम लगभग 5:00 बजे के आसपास दो पक्ष में मारपीट हो गई देखते ही देखते जमकर बवाल हो गया दोनों पक्षों से कई सैकड़ों लोग आमने सामने आ गए ईंट पत्थर बाजी शुरू हो गई जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए बावल की सूचना पर एडिशनल एसपी, सीओ कई थानों की फोर्स व पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचे

रामनगर में बवाल के बाद 34 बवालियों को भेजा जेल
घायलों से रानीगंज ट्रामा सेन्टर में जानकारी लेती पुलिस

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शनिवार को ईद के दिन दो पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हो गया देखते ही देखते दोनों पक्षो से बड़ी संख्या में लोग आमने सामने आ गए जमकर बवाल हुआ लाठी डंडा ईंट पत्थर चलने लगे जिससे एक पक्ष से 1- निशार अली 30 वर्ष पुत्र कल्लू 2- सबीना बानो 32 वर्ष पत्नी मुस्तफा 3-हसीना बानो 55 वर्ष पत्नी मोहम्मद हसन व सायना,मेराज निवासी रामनगर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ वही दूसरे पक्ष से सायबा बानो 25 वर्ष पत्नी इमरान घायल हो गई। सूचना मिलते ही रानीगंज थाना प्रभारी अर्जुन सिंह पहुंचे सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर भेजा बवाल की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्र लाल क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी रानीगंज थाना प्रभारी अर्जुन सिंह, पट्टी थाना प्रभारी आदित्य सिंह, कोतवाली देहात अभिषेक सिरोही, देल्हूपुर थाना, फतनपुर थाना पुलिस व पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुरानी रंजिश को लेकर हो गया बड़ा बवाल

सूत्रों की माने तो दोनों पक्षों में पहले से ही रास्ते बाद जमीन को लेकर विवाद चल रहा है स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद रास्ते वह जमीन का विवाद सुलझा दिया गया लेकिन पिछले लगभग एक महीना पहले दोनों पक्षों के बच्चों में क्रिकेट के को लेकर मारपीट हो गई थी लेकिन मामला शांत हो गया था 10 दिन पहले दोबारा दोनों पक्षों के बच्चों में क्रिकेट को लेकर फिर से विवाद हो गया था उसी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में आज विवाद हो गया ।

बावल की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सीओ पुलिस बल के साथ पहुंचे बवालियों को पकड़ कर

Facebook Comments