पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन पर थाना संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा लूट की घटना के अभियोग से सम्बन्धित वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

थाना संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी को थाना संग्रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत उसके  घर मदनगढ बेल्हा के पास से गिरफ्तार किया गया

प्रतापगढ़। जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बकोल के पास 19 अप्रैल 2025 को बकोल गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने संग्रामगढ़ थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि एक सफेद अपाचे बाइक पर सवार तीन लोग जिसे वह पहचानता नहीं था आए और उसकी मोटरसाइकिल को रोकने लगे जब पीड़ित अपनी बाइक लेकर भागने लगा तो ओवरटेक कर उसे गिरा दिए इसके बाद उसके मोबाइल और जेब में रखे कुछ नगद रुपए लूट कर फरार हो गए थे।

पीड़ित की तैयारी के आधार पर संग्रामगढ़ थाना में पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया था सफेद अपाचे मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने सोहराब अली पुत्र शाफी मोहम्मद उर्फ कल्लू निवासी मदनगढ़ बेला थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को मदनगढ़ बेल्हा के पास से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया उसके कब्जे से लूट के सामान भी बरामद किए हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 19.04.2025 को वादी निवासी ग्राम व पोस्ट बकोल, थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़, शादी समारोह से लौटते समय प्राथमिक विद्यालय बकोल के पास पहुंचे, तभी सफेद अपाची बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर गिरा दिया। अभियुक्तगण द्वारा वादी से उनका मोबाइल व रुपये नगद लूट लिए। जिसके संबंध में वादी की तहरीर मु0अ0सं0 65/2025 धारा 309 (4) बी.एन.एस बनाम सफेद अपाची बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सोहराब अली पुत्र शफी मोहम्मद उर्फ कल्लू निवासी मदनगढ़ बेल्हा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र 21 वर्ष ।

Facebook Comments