फतनपुर पुलिस को बड़ी सफलता, जिंदा देशी बम व चोरी की मोटर साइकिल के साथ 02 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा निर्देशित किया गया था कि “अवैध विस्फोटक पदार्थों एवं आपराधिक गतिविधियों” में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गौरा पूरेबदल, नाथ का पुरा मसौली नहर रोड के पास से गिरफ्तार किया उनके कब्जे से पांच अवैध देशी बम एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना फतनपुर में लूट, मारपीट, धमकी जैसे गंभीर अपराध दर्ज है
प्रतापगढ़। प्रथम जनपद के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गौरव पूरे बादल नाथ का पूर्व मौली नहर रोड के पास से दो शातिर बदमाश चोर को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया तो भागने लगे बल प्रयोग कर उन्हें पकड़ा उनके कब्जे से पांच अवैध देशी बम और पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि मोटर साइकिल भी चोरी की है इसका नंबर प्लेट बदल कर चला रहे आज आप सब ने पकड़ लिया पकड़े गए दोनों शातिर बदमाश फ़तनपूर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले सचिन यादव, भाष्कर सिंह बताए गए
01. सचिन यादव पुत्र ज्वाला प्रसाद यादव निवासी ग्राम कोयम थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष, 2. भाष्कर सिंह पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम गौरा पूरेबदल थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष को 05 अदद जिंदा अवैध देशी बम व चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना(कूटरचित नंबर प्लेट) के साथ थाना फतनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गौरा पूरेबदल, नाथ का पुरा मसौली नहर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है ।
पूछताछ का विवरण-पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि हमारा कई लोगो से मारपीट हो चुका है, लोगो से वर्चस्व को लेकर हमारी लड़ाई होती रहती है । लोग हमसे रंजिश रखते है, पकड़े जाने से बचने के लिए यह बम अपने पास रखा था । यदि हम लोग कहीं घिर जाएं तो यह बम फेक कर लोगो मे दहशत पैदा करके भाग निकलेगे । हम लोग चोरी की गाडी से उसका नंबर प्लेट बदलकर लूट, चोरी की घटना कारित करते जिससे हमारा नाम न आ पाये ।
पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त मो0सा0 प्लेटिना चोरी की है । जिसे मैने कुछ दिन पहले गौरा स्टेशन के पास से चुराया था । आज हम दोनो उक्त मोटरसाइकिल प्लेटिना को बेचने की फिराक में जा रहा थे, कि आप लोगों ने पकड़ लिया । हम लोग गाड़ी चुरा कर उसका नंबर प्लेट बदलकर सीधे-साधे लोगों को ऊंचे दामों में बेच देते है । उससे जो भी पैसा मिलता है उसे आपस में बांटकर अपना शौक पूरा करते है ।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-
सचिन यादव पुत्र ज्वाला प्रसाद यादव निवासी ग्राम कोयम थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष ।
भाष्कर सिंह पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम गौरा पूरेबदल थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अवैध विस्फोटक सामग्री एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर विशेष सतर्कता बरते जाने हेतु थाना स्तर पर लगातार प्रभावी चेकिंग अभियान संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं । स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया है कि ऐसे तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।