मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में दो घायल एक की हालत बेहदनाजुक

तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल सवार आमने-सामने टकरा गए जिससे दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों द्वारा एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया

प्रतापगढ़। वाराणसी लखनऊ राज्यमार्ग पर स्थित रानीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर हनुमान मंदिर के सामने दो मोटर साइकिल सवार आमने सामने में दोनों की जोरदार टक्टर हो गई जिसमें राजन सरोज 32 वर्ष पुत्र पप्पू सरोज निवासी गौरा थाना फ़तनपूर व गिरजा शंकर पाल 65 वर्ष पुत्र स्व रामनेवाज पाल निवासी माना पट्टी घायल हो गए।

रविवार दोपहर लगभग 2 बजे बाइक से राजन सरोज प्रतापगढ़ शहर से अपने घर गौरा बाजार जा रहा था रानीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर के पास स्थिति हनुमान मंदिर के सामने पहुंचा था की सामने से बाइक लेकर आ रहे एक माना पट्टी के रहने वाले गिरजा शंकर पाल 65 वर्ष पुत्र रामनेवाज से जोरदार टक्टर हो गई जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस राहगीरों आसपास के लोगों की मदद से एम्बुलेंस से दोनों घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेन्टर भेजा जहां से डाक्टरों ने राजन सरोज की हालत बेहदनाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया