प्रतापगढ़ में हत्या के प्रयास का सनसनीखेज खुलासा, वादी ही निकला आरोपी।सांगीपुर थाना क्षेत्र में 17 जून को दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया । वादी राहुल वर्मा स्वयं इस मामले का आरोपी निकला । पुलिस ने उसे उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। प्रतापगढ़ पुलिस के मुखिया के निर्देश पर गठित टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर पाया कि राहुल ने पुरानी रंजिश के चलते खुद को गोली मारकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था । राहुल का आपराधिक इतिहास भी सामने आया, जिसमें 2018 और 2021 में दर्ज तीन मामले शामिल हैं । पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता को पुलिस की विवेचनात्मक दक्षता का परिणाम बताया।

हत्या के प्रयास के प्रकरण का सफल अनावरण – वादी ही निकला आरोपी, पुलिस द्वारा अभियुक्त गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़, डॉ0 अनिल कुमार द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर दिए गये थे सख्त निर्देश


प्रकाश में आये हमले का आरोपी वादी मुकदमा राहुल वर्मा अभियुक्त गिरफ्तार


दिनांक 17.06.2025 को वादी द्वारा अपने खुद को गोली मारकर थाना सांगीपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।


अभियुक्त राहुल वर्मा पुत्र सुखदेव वर्मा निवासी ग्राम सिंहनी घाट थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया

पूरा मामला जनपद के सांगीपुर थाना पर एक युवक द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया राहुल वर्मा पुत्र सुखदेव वर्मा निवासी ग्राम सिंहनी घाट थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष उसको 01 व्यक्ति जिसका नाम ओमप्रकाश पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम गारापुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ व 01 व्यक्ति अज्ञात द्वारा पेट में गोली मारकर घायल कर दिया था। इस लिखित सूचना के आधार पर थाना सांगीपुर में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में   एक नामजद एक व्यक्ति अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

कार्यवाही के दौरान सर्विलांस टीम की मदद से वैज्ञानिक साक्ष्यो/मैन्यूअल साक्ष्यों व पूछताछ के क्रम में राहुल वर्मा पुत्र सुखदेव वर्मा निवासी ग्राम सिंहनी घाट थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में अभियोग उपरोक्त की धारा 109 बीएनएस को धारा 231 बीएनएस में तरमीम किया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया की अभियुक्त कीा आरोपी से पुरानी रंजिश है।

बयान– पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ यह सफलता जनपद प्रतापगढ़ पुलिस की विवेचनात्मक दक्षता, गहन विश्लेषण व सत्य तक पहुंचने की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Facebook Comments