पंखा लगाते हुए करंट लगने से महिला झुलसी ट्रामा सेन्टर में डॉक्टर ने मृत घोषित किया
इलेक्ट्रिक शॉर्ट लगने से एक महिला की मौत हो गई घर में पंखा लगाते समय बिजली की चपेट में आ गई जिससे वह झुलस गई हल्ला गुहार मचाया तो आसपास के लोग पहुंच घायल महिला को लेगए ट्रामा सेन्टर
प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना के गाज़ी बाग चौकी क्षेत्र के सुल्तानपुर बाजार की रहने वाली संजू यादव 45 वर्ष पत्नी लालमणि यादव सोमवार शाम लगभग 8 बजे के बाद वह खाना खाने के लिए घर में रखा टेबल फैन लगाने लगी
फैन लगते समय संजू यादव अचानक करंट की चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई फैन ऊपर गिर गया घर में उसकी 10 वर्षीय मूक बधिर बेटी ने देखा तो वह चिल्लाई आवाज़ सुन आसपास के लोग दौड़ कर आए तो वह झुलस चुकी थी बिजली बंद करा घायल महिला को लेकर आनन फानन निजी वाहन से रानीगंज ट्रामा सेन्टर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तो परिजन शव लेकर घर चले गए
मृतका के बेटे पति प्रदेश में है
मृतका के पति गुजरात में ट्रक चलाते घर पर महिला अपने तीन बेटे अमन यादव 18,अखिलेश यादव 7, अमर यादव 6 व बेटी अर्चना यादव 10 वर्ष के साथ घर पर ही रहती थी बड़ा बेटा एक हफ्ता पहले दोस्तो के साथ घूमने चला गया