प्रतापगढ़ जनपद में आए दिन नए नए कारनामों से चर्चा में बना रहता है जिला जिम्मेदार भी रहते है मौन
लालगंज तहसील क्षेत्र के उधरनपुर गांव में एक जालसाजी का मामला सामने आने चर्चा का विषय बन हुआ है
प्राथमिक विद्यालय उधरनपुर में फर्जी ढंग से एक दूसरे के नाम से नौकरी करने का मामला सामने आ रहा है।


प्रतापगढ़। पूरा मामला लालगंज तहसील क्षेत्र का है। शिकायत करता विजय बहादुर सिंह पुत्र स्व राम नारायण सिंह निवासी उधरनपुर लालगंज प्रतापगढ़ के अनुसार आप को बता दे जौनपुर जनपद की रहने वाली सिम्पल सिंह लालगंज के खेमसराय में अपनी बुआ के घर रह कर शिक्षा ग्रहण की 2002 में हाइ स्कूल शीतला मऊ से 2005 में इंटर की परीक्षा पास की जिसके बाद वह बीए में प्रवेश कर लिया
आरोप है कि सिम्पल सिंह ने अपनी ही बुआ की लड़की डिम्पल सिंह का शैक्षिक प्रमाण पत्र हासिल कर कूट रचित दस्तावेज़ बना के खुद सिम्पल सिंह से डिम्पल सिंह बन बैठी
जिसके बाद शैक्षिक प्रमाण पत्रों को कूट रचित तरीके से इस्तेमाल कर शिक्षामित्र की नौकरी भी हासिल कर ली और लालगंज के ही उधरनपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर कार्य कर रही है।
वहीं असली डिम्पल सिंह अर्जुन सिंह की पुत्री है उनकी शादी रायबरैली के रहने वाले सुनील से हुईं हैं। इस पूरे फर्जीवाड़े मामले की शिकायत मिलने के बाद बीएसए प्रतापगढ़ का कहना है पूरे मामले की जांचा पड़ताल कराई जा रही दोषी मिलने पर उचित कार्रवाई कराई जाएगी लेकिन शिकायत करता के अनुसार 6 महीना से जिम्मेदार सिर्फ जॉच का आश्वासन ही दे रहे है।
डिम्पल सिंह द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत लगातार किया जा रहा है लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई यदि इस बात में सच्चाई है तो जॉच के कार्यवाही होनी चाहिए
लेकिन शिकायत के लगभग 6 महीना के दिन बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा हीलाहवाली की जा रही जो सरकार के साथ भी धोखा धडी किया जा रहा है पीड़ित का कहना है कि इस पूरे मामले में फर्जी ढंग से शिक्षा मित्र की नौकरी सिम्पल सिंह डिम्पल सिंह बन के कर रही जिसमे अधिकारियों के साथ विद्यालय के कर्मचारी भी मिले हुए है जिससे सही ढंग से जॉच कर कार्यवाई नहीं हो रही है।