एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हर कोई सुनकर दंग रह गया घर में सिर्फ 6 माह का एक बच्चा बचा हुआ है घर में बच्चे की रोने की आवाज सुन आसपास के लोग आए जब देखा तो सब दंग रह गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की चांच पड़ताल कर रही है

प्रतापगढ़। जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुन्दरपुर बाजार में रहने वाले अंकित पटवा बाजार में ही अपनी नानी यशोदा देवी के घर उनके साथ ही रहता था घर के नीचे हिस्से में जनरल स्टोर खोल रखा है ऊपर परिवार के साथ रहता था वह अपनी दुकान सुबह 6 बजे तक खोल देता था लेकिन गुरुवार सुबह जब उसकी दुकान नहीं खुली और घर में एक मासूम की रोने की आवाज काफी समय से आ रही थी तो आसपास के लोगों ने आवाज दी लेकिन सामने से कोई आवाज नहीं आई मासूम की रोने की आवाज ही आ रही थी तो आसपास के लोग पुलिस को सूचना दिए

घर के अन्दर बेड पर इसी हालत में मिले शव

पुलिस पहुंची दरवाजा खोला तो एक बेड पर अंकित पटवा उसकी पत्नी रिया पटवा और अंकित की मां आशा पटवा का शव पड़ा था सभी के मुंह,नाक से झाक निकल रहा था जिससे लोगों ने अनुमान लगाया कि ज़हर खाने की आशंका जताते लगे

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जॉच पड़ताल करते

अंकित पटवा मूल रूप से रायबरेली जनपद के रहने वाले थे वह पिछले कुछ वर्षों से अपनी नानी के घर परिवार के साथ रहने लगा नानी यशोदा देवी मानसिक रूप से ठीक नहीं रहती जिससे वह कुछ बता भी नहीं पा रही लेकिन 6 माह का मासूम सुरक्षित है वह पुलिस के संरक्षण में है

शव मिलने की सूचना के बाद आसपास लोग भी मौके पर पहुंचे

वही सूत्रों की माने तो परिवार पिछले कुछ दिनों से जमीन को लेकर परेशान रहता था लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि कर्ज से भी परेशान थे हालांकि इस मामले में कुछ तस्वीर साफ नहीं पुलिस मामले की जॉच कर रही

अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय कलने बताया कि सग़रा सुन्दरपुर बाजार में सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस एक घर में तीन लोगों के शव मिले शरीर पर किसी भी प्रकार के किसी को चोट नहीं है मामले की चांच पड़ताल किया जा रहा है।

Facebook Comments