गंभीर अपराधों में शामिल नव फरार आरोपियों के खिलाफ प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया अभी पिछले कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक द्वारा इन सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था यह बढ़कर ₹50000 कर दिया गया
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने प्रतापगढ़ में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं पिछले दिनों आरोपियों पर 25- 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया जिसे अब बढ़कर 50 हज़ार रुपए कर दिया नगर कोतवाली ,मांधाता थाना, पट्टी थाना क्षेत्र के सभी नौ आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ाई गई है।
यह सभी ईमानी राशि अपराधीयो के ऊपर घोषित की गई है इनाम घोषित आरोपियों पर हत्या का प्रयास ,दुष्कर्म ,डकैती, गैर इरादतन हत्या,धोखाधड़ी व गैंगस्टर एक्ट ,डकैती मारपीट ,धमकी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ देखे पूरा विवरण
गंभीर अपराधों में संलिप्त 09 वांछित फरार अपराधियों पर ₹50,000- ₹50,000/- का इनाम घोषित
थाना कोतवाली नगर, थाना मान्धाता व थाना पट्टी से कुल 09 वांछित फरार अपराधियों पर पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज, परिक्षेत्र द्वारा ₹50,000- ₹50,000/- का किया गया इनाम घोषित
जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा फरार वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार द्वारा लगातार सघन अभियान संचालित कराए जा रहे हैं। उक्त अभियान के प्रभावी संचालन हेतु पूर्व में जनपद के विभिन्न थानों से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों पर 25,000/-25,000 रुपये की पुरस्कार राशि घोषित की गई थी।
इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज, परिक्षेत्र श्री अजय कुमार मिश्र द्वारा जनपद प्रतापगढ़ के अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु कठोर कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न थानों से संबंधित कुल 09 वांछित फरार अभियुक्तों पर ₹50,000-₹50,000 की पुरस्कार राशि घोषित की गई है।
यह पुरस्कार राशि ऐसे अपराधियों के ऊपर घोषित की गई है, जो गम्भीर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहते हुए दीर्घकाल से फरार चल रहे हैं तथा जिनकी गिरफ्तारी जनहित व कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।
पुलिस द्वारा इन अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु समुचित टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही, आमजन से अपील की जाती है कि यदि उपरोक्त वांछित अपराधियों के संबंध में कोई सूचना प्राप्त हो तो तत्काल नजदीकी थाना अथवा जनपद पुलिस को सूचित करें।
इनाम घोषित सभी अभियुक्त हत्या का प्रयास, दुष्कर्म आर्म्स एक्ट, गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी, लूट, गैंगस्टर एक्ट, डकैती, मारपीट, धमकी देने जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त हैं तथा फरार चल रहे हैं । पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ।
इनाम घोषित किए गए अपराधियों का विवरण
थाना कोतवाली नगर-
मु0अ0सं0- 269/2025 धारा 109(1), 110, 3(5), 351 (2), 352 बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट थाना को0 नगर प्रतापगढ़ में निम्न अभियुक्तगणों को रु0 50,000/- का इनामिया घोषित किया गया –
1.नियाज पुत्र सोहराब निवासी ककरहा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
थाना मान्धाता-
मु0अ0सं0 329/2021 धारा-376,504,506 भादवि 3/4 पॉक्सो एकट थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ में निम्न अभियुक्तगणों को रु0 50,000/-का इनामिया घोषित किया गया –
- कुलदीप पुत्र श्याम सुन्दर सरोज निवासी ग्राम कलानी थाना मान्धाता वर्तमान पता थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़, हाल मुकाम बागी(सरायकेशव) थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज ।
थाना पट्टी
मु0अ0सं0 179/25 धारा 191(2)/191(3)/190/ 115(2)/ 61(2)/109(1)/351(3) बीएनएस व 7 CLA ACT थाना पट्टी प्रतापगढ़ में निम्न अभियुक्तगणों को रु0 50,000/- का इनामिया घोषित किया गया –
1.रुकसार पुत्र मोईनुद्दीन उर्फ मोईन निवासी ग्राम पूरेदेवजानी थाना कंधई प्रतापगढ़ ।
2.शहबाज उर्फ लम्बू पुत्र मोईनुद्दीन उर्फ मोईन निवासी पूरेदेवजानी थाना कंधई प्रतापगढ़ ।
3.शहरेयार पुत्र इबरार निवासी बहरापुर थाना मान्धाता प्रतापगढ़ ।
4.महफूज पुत्र मोईद अली नि0 पूरे देव जानी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ ।
5.गुफरान उर्फ छंगू पुत्र आबाद अली उर्फ औलाद निवासी खमपुर थाना दिलीपपुर प्रता0 ।
6.शहंशाह पुत्र सोहराब निवासी तिवारीपुर खुर्द बहरूपुर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़ ।
7.शाहरुख पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम गडवारीपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ ।
ईनाम घोषित फरार अपराधियों का आपराधिक इतिहास
–
थाना कोतवाली नगर-
1-नियाज पुत्र सोहराब निवासी ककरहा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0- 269/2025 धारा 109 (1), 110, 3(5), 351 (2), 352 बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट थाना को0 नगर, प्रतापगढ़ ।
थाना पट्टी –
1-रुकसार पुत्र मोईनुद्दीन उर्फ मोईन निवासी ग्राम पूरेदेवजानी थाना कंधई प्रतापगढ़ ।
1.मु0अ0सं0 143/19 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
2.मु0अ0सं0 444/16 धारा 376 डी भादवि थाना रानीगंज जनपद प्रता0 ।
3.मु0अ0सं0 179/25 धारा 191(2)/191(3)/190/ 115(2)/ 61(2)/109(1)/351(3) बीएनएस व 7 CLA ACT थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
2-शहबाज उर्फ लम्बू पुत्र मोईनुद्दीन उर्फ मोईन निवासी पूरेदेवजानी थाना कंधई प्रतापगढ़ ।
1.मु0अ0सं0 610/19 धारा 392/411 भादवि थाना लालगंज जनपद प्रता0 ।
2.मु0अ0सं0 195/19 धारा 394/411 थाना कन्धई प्रता0 ।
3.मु0अ0सं0 279/21 धारा 120बी/307/34/411/413/504 थाना रानीगंज प्रता0 ।
4.मु0अ0सं0 183/20 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 थाना लालगंज प्रता0 ।
5.मु0अ0सं0 422/24 धारा 109/110/115(2)/190/191(2)(3)/351/352 बीएनएस थाना कोतिाली नगर प्रता0 ।
6.मु0अ0सं0 1030/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना पूलगांव जिला वर्धा राज्य महाराष्ट्र ।
7.मु0अ0सं0 778/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना चादूंर रेलवे जिला अमरावती राज्य महाराष्ट्र ।
8.मु0अ0सं0 179/25 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/ 61(2)/109(1)/351(3) बीएनएस व 7 CLA ACT थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
9.मु0अ0सं0255/18 धारा 3/8 उ0प्र0 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशुक्रूरत अधि0 थाना कन्धई प्रतापढ ।
10.मु0अ0सं0 336/19 धारा 395/397/398/412 भादवि थाना पीपरपुर जनपद अमेठी ।
11.मु0अ0सं0 252/20 धारा 2/3 यूपी गैंगे0 एक्ट थाना पीपरपुर जनपद अमेठी ।
12.मु0अ0सं0 136/20 धारा 2/3 यूपी गैंगे0 एक्ट थाना मऊमईमा जनपद प्रयागराज ।
13.मु0अ0सं0 438/19 धारा 120बी/392/411 भादवि थाना मऊअईमा जनपद प्रयागराज ।
14.मु0असं0 704/19 धारा 120बी/3074/392/411/420/467/468/472 भादवि थाना ट्रान्सपोर्ट नगर मेरठ ।
3- शहरेयार पुत्र इबरार निवासी बहरापुर थाना मान्धाता प्रतापगढ़ ।
1.मु0अ0सं0 345/20 धारा 2/3 यूपी गैगे0 एक्ट थाना जेठवारा प्रतापगढ़ ।
2.मु0अ0सं0 179/25 धारा 191(2)/191(3)/190/ 115(2)/ 61(2)/109(1)/351(3) बीएनएस व 7 CLA ACT थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
3.मु0असं0 454/19 धारा 397/395/412/120बी भादवि थाना जेठवारा प्रतापगढ़ ।
4.मु0अ0सं0 249/18 धारा 394/411 भादवि थाना मांन्धाता प्रतापगढ़ ।
4- गुफरान उर्फ छंगू पुत्र आबाद अली उर्फ औलाद निवासी खमपुर थाना दिलीपपुर प्रतापगढ़ ।
1.मु0अ0सं0 245/20 धारा 392/286 भादवि थाना कोहडौर प्रतापगढ़ ।
2.मु0अ0सं0 759/20 धारा 379 भादवि थाना को0 सिटी प्रतापगढ़ ।
3.मु0अ0सं0 169/21 धारा 307/393/504 भादवि थाना कोहडौर प्रतापगढ़ ।
4.मु0अ0सं0 84/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कंधई प्रतापगढ़ ।
5.मु0अ0सं0 333/22 धारा 2/3 यूपी गैगे0 एक्ट थाना दिलीपपुर प्रतापगढ़ ।
6.मु0अ0सं0 258/23 धारा 307/286 भादवि थाना अंतू प्रतापगढ़ ।
7.मु0अ0सं0 368/20 धारा 147/148/323/504/506 भादवि थाना कंधई प्रतापगढ़ ।
8.मु0अ0सं0 737/18 धारा 147/286/506 भादवि थाना को0 सिटी प्रतापगढ़ ।
9.मु0अ0सं0 179/25 धारा 191(2)/191(3)/190/ 115(2)/ 61(2)/109(1)/351(3) बीएनएस व 7 CLA ACT थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
10.मु0अ0सं0 310/21 धारा 120बी/302/307/34 भादवि थाना कंधई प्रतापगढ़ ।
11.मु0अ0सं0 393/21 धारा 147/148/149/286/307 भादवि थाना रानीगंज प्रयागराज ।
5- महफूज पुत्र मोईद अली नि0 पूरे देव जानी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ ।
1.मु0अ0सं0 179/25 धारा 191(2)/191(3)/190/ 115(2)/ 61(2)/109(1)/351(3) बीएनएस व 7 CLA ACT थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
2.मु0अ0सं0 141/21 धारा 188/269/270 भादवि व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 थाना कंधई प्रतापगढ़ ।
6- शाहरुख पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम गडवारीपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ ।
1.मु0अ0सं0 179/25 धारा 191(2)/191(3)/190/ 115(2)/ 61(2)/109(1)/351(3) बीएनएस व 7 CLA ACT थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
2.मु0अ0सं0 122/18 धारा 307/506 भादवि थाना अंतू प्रतापगढ़ ।
3.मु0अ0सं0 207/18 धारा 392/411 भादवि थाना अंतू प्रतापगढ़ ।
4.मु0अ0सं0 161/25 धारा 115(2)/3(5)/324(4)/351(2) बीएनएस भादवि थाना को0 नगर प्रतापगढ़ ।
7- शहंशाह पुत्र सोहराब निवासी तिवारीपुर खुर्द बहरूपुर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़ ।
1.मु0अ0सं0 610/19 धारा 395/412/504/506 भादवि थाना लालगंज प्रतापगढ़ ।
2.मु0अ0सं0 183/20 धारा 2/3 यूपी गैगे0 एक्ट थाना लालगंज प्रतापगढ़ ।
3.मु0अ0सं0 136/20 धारा 2/3 यूपी गैंगे0 एक्ट थाना मऊअईमा जनपद प्रयागराज ।
4.मु0अ0सं0 535/19 धारा 3/25 आयु अधि0 थाना मऊअईमा जनपद प्रयागराज ।
5.मु0अ0सं0 438/19 धारा 120बी/392/411 भादवि थाना मऊअईमा प्रयागराज ।
6.मु0अ0सं0 572/22 धारा 120बी/395/412 भादवि थाना सोरांव प्रयागराज ।
7.मु0अ0सं0 443/22 धारा 411/419/420/467/468/471 भादवि थाना कर्नलगंज प्रयागराज ।
8.म0अ0सं0 444/22 धारा 307 भादवि थाना कर्नलगंज प्रयागराज ।
9.मु0अ0सं0 445/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कर्नलगंज प्रयागराज ।
10.मु0अ0सं0 179/25 धारा 191(2)/191(3)/190/ 115(2)/ 61(2)/109(1)/351(3) बीएनएस व 7 CLA ACT थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
थाना मान्धाता-
01. कुलदीप पुत्र श्याम सुन्दर सरोज निवासी ग्राम कलानी थाना मान्धाता वर्तमान पता थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़, हाल मुकाम बागी(सरायकेशव) थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 329/21 धारा 376.504.506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना मान्धाता प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 124/22 धारा 174 A भादवि थाना मान्धाता प्रतापगढ़ ।
पुलिस का बयान- जनपद में अपराध व अराजकता के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जा रही है। कानून-व्यवस्था में विघ्न डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सभी अपराधियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर दण्ड दिलाया जाएगा।
जनपदवासियों से अपील है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।