04 चोरी की मोटरसाइकिलों सहित 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार — पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में थाना देल्हूपुर पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता-
🔹 गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिन पर कूटरचित (फर्जी) नंबर प्लेटें लगी थीं।
🔹 पूछताछ में आरोपियों ने गाड़ियां शादी समारोहों व सुनसान स्थानों से चोरी करने तथा झाड़ियों में छिपाकर रखने की बात कबूल की।
🔹 चोरों की निशानदेही पर 02 और मोटरसाइकिलें नहर किनारे झाड़ियों से बरामद की गईं।
🔹 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरु
🔹 गिरोह से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमें गठित कर कार्रवाई जारी है, यह कार्रवाई अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि जनपद में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रतापगढ़ जनपद की डेल्हूपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोरों को बाइक चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर साइकिल फर्जी नंबर प्लेट लगा गिरफ्तार कर लिया उनकी निशानदेही पर चोरी की दो स्प्लेंडर बाइक एक एचएफ डीलक्स एक ग्लैमर बाइक भी बरामद कर लिया है चोरों ने मोटरसाइकिल को झाड़ियां व अन्य स्थानों पर छुपा कर रखा था पुलिस ने उनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा मामले की चांच पड़ताल शुरू कर दी गिरफ्तार शातिर चोर रवि कुमार उर्फ ननके पुत्र गप्पू उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी टक्कू का पुरवा थाना सोरांव जनपद प्रयागराज दूसरा चोर सोनू पटेल पुत्र लल्लू राम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी टक्कू का पुरवा थाना सोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
प्रतापगढ़ ।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे।इसी के दौरान थाना देल्हूपुर की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग कर रही थी एक बाइक आते देख पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे पुलिस को शक हुआ तो दौड़ा कर पकड़ लिए पूछताछ में चोरी की बाइक फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक मिली तो पकड़ लिए बाद में आरोपियों के पास से चोरी की 04 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के क्रम में यह भी प्रकाश में आया कि उक्त वाहन अलग-अलग स्थानों से चोरी किए गए थे, जिनकी शिनाख्त की जा रही है।
थाना प्रभारी राधेबाबू मय हमराह ,मार्कण्डेय यादव, अतुल यादव, हरेन्द्र सिह , इरफान अहमद ,यनेन्द्र सागर, वाहनों की चेकिंग के दौरान,दो चारों को पकड़ा, जिनकी पहचान 1. रवि कुमार उर्फ ननके पुत्र श्रीपप्पू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम तक्कू का पूरा थाना सोरांव जनपद प्रयागराज, व 2. सोनू पटेल पुत्र लल्लू राम पटेल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम तक का पूरा थाना सोरांव जनपद प्रयागराज को चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल के साथ थाना देल्हूपुर भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है । अन्य चोरों की तलाश जारी
थाना प्रभारी राधे बाबू ने बताया की गिरफ्तार चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की गई है । साथ ही, गिरोह से जुड़े अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्तों से क्रमश: पूछताछ करने पर सोनू पटेल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि यह गाड़ी मैने अपने मित्र रवि कुमार उर्फ ननके पुत्र श्रीपप्पू निवासी तक का पूरा थाना सोरांव जनपद प्रयागराज के साथ मिल कर नूरपुर शादी से चुराये थे । जिसको आज मै किसी को देने जा रहा था एवं उसी का इन्तजार कर रहा था । तब तक आप लोगो ने पकड़ लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग पुलिस के पकड़े जाने के डर से व चालान से बचने के लिये नम्बर प्लेट बदल कर धोखा देने की नियत से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहे थे ।
हम लोग व दो गाड़ी मऊआइमा देल्हूपुर बार्डर बड़ी नहर पक्की सड़क पर कुछ दूर अन्दर सूनसान जगह पर झाड़ी मे छुपाये गये । जिसको इकठ्ठा कर आज रात मे हम दोनों बाहर भेज देते । आप ले चलिये तो हम दोनो आपको वह जगह दिखा सकते हैं और गाड़िया बरामद करा सकते हैं । अभियुक्तों की निशानदेही पर अन्य 02 मोटरसाइकिलों को सड़क के किनारे बड़ी नहर की झाडी मे दो मोटर साइकिल दो स्पलेंडर, एक ग्लैमर, एक एच एफ डीलक्स
बयान– जनपद प्रतापगढ़ में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाकर कठोरतम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। यह कार्रवाई अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि वे चाहे जितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच पाना संभव नहीं है।
जनपद की शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। इस कार्य में जनता की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। यदि किसी व्यक्ति को किसी आपराधिक तत्व, संदिग्ध गतिविधि या वाहन संबंधी कोई सूचना प्राप्त होती है, तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।