पंखा लगाते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत मचा हड़कंप करंट की चपेट में आने के बाद परिजन आनन फानन में घायल युवक को लेकर गौरा सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया रोते बिलखते परिजन युवक के शव को लेकर घर चले गए

प्रतापगढ़। जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र के मसौली गांव के रहने वाले मलखान वनवासी 26वर्ष गुरुवार शाम लगभग सात बजे के आसपास घर के बाहर बैठा था विद्युत आपूर्ति आने के बाद घर में फर्राटा पंखा चल रहा था जिसके बाद युवक उठ के फर्राटा पंखा के पास जा कर  अपनी ओर घुमा रहा था। तभीअचानक वह इसी  दौरानकरंट की चपेट में आ गया। जिससे वह झुलस गया पंख को अपनी तरफ घूमने के दौरान करंट की चपेट में आने के दौरान परिजन कुछ समझ पाते तब तक वह झुलस चुका था लेकिन परिजन उसेइलाज़ के लिए आनन फानन में गौरा सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजन रोते बिलखते युवक के शव को लेकर घर चले गए सूचना पर पुलिस पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Facebook Comments