प्रतापगढ़ में जुआ खेलने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार रात करीब 11 बजे साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कांशीराम कॉलोनी स्थित जुए के अड्डे पर छापा मारा तो हड़कंप मच गया जुआरियों में मची रही अफरा तफ़री पुलिस ने भाग रहे सभी जुआरियों को दौड़ा कर पकड़ लिया उनके कब्जे से बड़ी संख्या में सामग्री भी बरामद हुई

पुलिस ने जुआ खेलने वाले लोगों को मौके से 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया जिसके बाद सभी को नगर कोतवाली ले गए पुलिस ने उनके पास से 5.69 लाख रुपये नकद, ताश की गड्डियां, मोबाइल फोन और कीमती धातुएं बरामद की गईं। पुलिस ने दो कार और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं।

जुआ खेलते 19 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ₹5.69 लाख नकद, आभूषण, मोबाइल व वाहन बरामद – कोतवाली नगर पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

अपराध एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत जुआ खेलते हुए 19 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर भी को जेल भेज दिया

प्रतापगढ़ जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सरोज चौराहा कांशीराम कालोनी के पीछे बने एक मकान से दबिश देकर 19 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए मौके से हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर पर जुआ  खेलने वाले के खिलाफ अधिनियम व 207 एमबी एक्ट बनाम 19 नामजद दर्ज कर सभींको जेल भेज दिया

जुआ खेलते पकड़े गए जुआरियों का विवरण

  1. अकबर अमीर खाना पुत्र ए जेड खान उम्र करीब 51 वर्ष निवासी जैतपुर हनुमान गंज थाना सरायइनायत जनपद प्रतापगढ ।
  2. ज्ञानेन्द्र बहादुर पुत्र स्व हीरालाल उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम उदयपुर थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज ।
  3. अतुल सिंह पुत्र हरिबंश सिंह निवासी कटरा रोड करनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 37 वर्ष ।
  4. पुनीत कुमार ओझा पुत्र कल्पनरायाण ओझा उम्र करीब 35 वर्ष निवासी शिवजीपुरम कटरा रोड थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ ।
  5. अरविन्द कुमार सिंह उर्फ केतन सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी करनपुर कटरा रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ ।
  6. मान बहादुर उर्फ मुन्ना पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी गोहन्ड थाना जरिया जनपद हमीरपुर उम्र करीब 47 वर्ष ।
  7. बिमल तिवारी पुत्र सुधीर तिवारी उम्र करीब 25 वर्ष निवासी चकेडी थाना संग्रामगढ जनपद प्रतापगढ़ ।
  8. संदीप सोनी उर्फ सनि पुत्र चन्द्रिका प्रसाद सोनी निवासी टक्कर गंज थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 23 वर्ष ।
  9. सोनू सिंह पुत्र मुरारी लाल सिंह उम्र 34 वर्ष करीब निवासी मुबारकपुर थाना बहरिया जनपद प्रयागराज ।
  10. मनीष शर्मा उर्फ मोनु पुत्र अरुण शर्मा उम्र करीब 35 वर्ष निवासी शिवजीपुरम करनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ ।
  11. अतुल सिंह पुत्र संजय सिंह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी 68 सिविल लाइन कटरा रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ ।
  12. भिषेक सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी विवेक नगर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ ।
  13. रामचन्द्र सोनी पुत्र स्व शंकर लाल सोनी उम्र करीब 52 वर्ष निवासी साइजिंग गली कपडे वाली मिल फाफामऊ बाजार थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज ।
  14. नागेन्द्र कुमार पुत्र सुखदेव कुमार उम्र करीब 46 वर्ष निवासी बोमापुर मउअइमा थाना मउअइमा जनपद प्रयागराज ।
  15. सत्यम सिंह उर्फ गाँधी पुत्र कृष्ण भान सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी कांशीराम कालोनी सरोज चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ ।
  16. सुधीर त्रिपाठी पुत्र उदित नरायण त्रिपाठी उम्र करीब 37 वर्ष निवासी मलाकह्रहर कन्धई का पुरवा थाना फाफामउ जनपद प्रयागराज ।
  17. पारस नाथ पुत्र गुद्दर सरोज उम्र करीब 55 वर्ष निवासी बरई का पुरवा थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज ।
  18. साहब सिंह पुत्र रामभवन सिंह उम्र करीब 36 वर्ष निवासी मोहन गंज पुरे खोसई थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ ।
  19. रोहित पटेल पुत्र उमापति पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी पृथ्वी गंज जौहार थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ ।

जुआरियों से पुलिस ने क्या बरामद किया विवरण

  1. कुल नगद ₹5,69,104/- (पांच लाख उनहत्तर हजार एक सौ चार रुपये)
  2. 03 अदद अगुठी पीली धातु
  3. 01 अदद चैन पीली धातु
  4. 01 अदद लाकेट पीली धातु
  5. 01 अदद कड़ा पीली धातु
  6. 06 अदद अंगूठी सफेद धातु
  7. 02 अदद चैन सफेद धातु
  8. 19 एंड्रायड मोबाइल फोन
  9. 02 की-पैड मोबाइल
  10. 07 वाहनों की चाबियाँ
  11. ताश की 04 गड्डियाँ ।
  12. UP70FB7226 BALENO CAR ,RUN..75978
  13. UP95L2692 SWEEFT CAR RUN..156005
  14. UP72AS2700 RED BULLET BIKE RUN..28740
  15. PLATINA BIKE BLACK BIKE . बिना नम्बर प्लेट RUN.23801

बयान जनपद में अपराध एवं अवैध गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्यवाही की जा रही है। जुआ, सट्टा व अन्य अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। ऐसे कार्य समाज में अपराध को बढ़ावा देते हैं और सामाजिक व्यवस्था को बाधित करते हैं। जनपद की शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतापगढ़ पुलिस सतत रूप से सक्रिय है। आमजन से अपेक्षा है कि वह किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें एवं कानून का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करें।

Facebook Comments