एसटीएफ कानपुर व थाना पट्टी पुलिस की बड़ी कामयाबी — ₹50,000/- के इनामी अपराधी महफूज उर्फ मैफुजुर रहमान गिरफ्तार
आरोपी पर ₹50,000/- का पुरस्कार पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा किया गया था घोषित
थाना पट्टी के करैला बाजार में फायरिंग की घटना में सम्मिलित रु0 50 हजार का इनामियां गिरफ्तार
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर प्रयागराज -वाराणसी हाईवे थाना क्षेत्र सोराव, प्रयागराज से किया गया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। जनपद के थाना पट्टी में 50 हजार रूपये का इनामिया बदमाश महफूज उर्फ मैफुजुर रहमान पुत्र मोइजुर रहमान निवासी पूरेदेवजानी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ को प्रयागराज -वाराणसी हाईवे थाना क्षेत्र सोराव, प्रयागराज से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया
थाना पट्टी पुलिस के सहयोग से दिनांक 27.06.2025 को एसटीएफ टीम कानपुर द्वारा थाना पट्टी पुलिस के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रयागराज -वाराणसी हाईवे थाना क्षेत्र सोराव, प्रयागराज से 50 हजार रुपए के इनामिया को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए 50000 इनामियां अपराधी पर पिछले दिनो पट्टी थाना क्षेत्र के करेला बाजार में मारपीट गोली कांड में शामिल था पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद उसकी तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी लेकिन उसके हाथ नहीं लगा शुक्रवार शनिवार की रात पुलिस व कानपुर एसटीएफ ने उसको प्रयागराज वाराणसी हाइवे के सोरांव से गिरफ्तार किया
पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा आरोपी महफूज उर्फ मैफुजुर रहमान पुत्र मोइजुर रहमान निवासी पूरेदेवजानी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।