पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन

हत्या का प्रयास, गाली गलौज व धमकी देने के मुकदमे से संबंधित एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

थाना रानीगंज पुलिस टीम द्वारा आरोपी को थाना क्षेत्र के नर्मदा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी दांत के डाक्टर है तो उनके विपक्षी नियाज़ अहमद को भी पुलिस ने पकड़ा भेजा जेल

जामताली चौकी इंचार्ज हरिमोहन राजपूत कांस्टेबल रुद्रांश चौबे, योगेंद्र यादव ने उनको नर्मदा चौराहा से पकड़ा था

पुलिस ने दोनों पक्षों से अलग अलग मुकदमे में फरार एक एक आरोपियों को जेल भेजा

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद की रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय रतऊ  के रहने वाले डॉक्टर युसूफ पुत्र अहमद अली को बीती रात पुलिस ने थाना क्षेत्र के ही नर्मदा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया उन पर उनके ही पड़ोसी नियाज अहमद ने हत्या के प्रयास मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी डॉ यूसुफ दांत के डाक्टर है वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की रानीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ चुके है।

पूरा मामला: घटना 14/04/2025 को ग्राम सराय रतऊ, थाना रानीगंज निवासी वादी नियाज़ का विपक्षीगण अहमद अली व उसके परिजनों सहित लगभग 13-14 लोगों ने एक राय होकर वादी की भूमि पर जबरन नींव खोदते समय विरोध करने पर लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । यूसुफ द्वारा सिर पर वार कर वादी को अचेत कर दिया गया । आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए । जिसके पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना रानीगंज पर पुलिस ने  09 नामजद व्यक्तियों व 05 अज्ञात का मुकदमा दर्ज किया गया था

वहीं अगर सूत्रों की माने तो दोनों पक्षों ने पिछले कई सालों से जमीनी विवाद चल रहा दोनों पक्षों की तरफ से रानीगंज थाना पर कई बार मुकदमा दर्ज करवाया गया है। दोनों के एक दूसरे पर लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज कराए गए होंगे

गिरफ्तार आरोपी मो0 युसुफ खान पुत्र अहमद अली खान निवासी सराय रतऊ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष को थानाक्षेत्र रानीगंज के नर्मदा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।

Facebook Comments