पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन
हत्या का प्रयास, आपराधिक षडयंत्र, गाली गलौज व धमकी देने के मुकदमे में फरार एक आरोपी गिरफ्तार
थाना रानीगंज पुलिस टीम द्वारा आरोपी को थाना क्षेत्रान्तर्गत पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया।
कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया, संतोष सिंह विकास बाबू ,ने आरोपी को पावर हाउस के पास से पकड़ा
रानीगंज पुलिस ने दोनों पक्षों से एक एक आरोपी को पकड़ा जेल भेज दिया
एक पक्ष से नियाज़ अहमद तो दूसरे पक्ष से डॉ यूसुफ को जेल भेजा
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद की रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय रतऊ गांव के रहने वाले नियाज अहमद पुत्र मोहम्मद महमूद को रानीगंज पुलिस ने देर रात पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए अधेड़ पर आरोप है कि वह वह अपने ही पड़ोस के रहने वाले अहमद अली से जमीनी विवाद में उनके ऊपर जानलेना हमला किया जिससे एक महिला को गम्भीर चोट लगी जिसके बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर रानीगंज थाना पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ
पूरा मामला: घटना 09.06.2025 को थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नियाज़पुर में वादी एवं उसके परिजनों पर पुरानी रंजिश के चलते आरोपीगणों द्वारा लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया । घटना में वादी व उनकी बहन को गंभीर चोटें आईं तथा अन्य परिजनों को भी घायल हो गये । जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना रानीगंज पर 10 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया इसी मामले में एक आरोपी, नियाज अहमद पुत्र महमूद निवासी सराय रतऊ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र रानीगंज के पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया