पति से विवाद के बाद पत्नी नाराज होकर प्रतापगढ़ बेल्हा देवी पुल के पास पहुंची और ऊपर से नदी में छलांग लगा दी गनीमत रहा की वह नीचे बालू में गिरने से बच गई सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सूचना पर परिजन भी आ गए
प्रतापगढ़। जनपद के कंधई थाना क्षेत्र की रहने वाली गुड़िया 22 वर्ष शनिवार की रात लगभग 9:00 बजे के आसपास बेल्हा देवी सई नदी पर पहुंची और आसपास देखने के बाद ऊपर से नदी में छलांग लगा दी जिससे वह नीचे जा गिरी संयोग अच्छा रहा विवाहिता पानी में न गिर वह बालू के ढेर में जा गिरी जिससे वह बच गई आसपास के लोग व राहगीरों ने मदद की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी आ गई घायल विवाहिता को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई।
युवती की शादी कंधई थाना क्षेत्र के बारीकला गांव के अमन के साथ हुई है। शनिवार को पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद गुड़िया नाराज हो गई प्रतापगढ़ पहुंची सई नदी पुल पर इधर उधर देखने के बाद कूद गई जिससे वह घायल हो गई