प्रेमिका के आत्महत्या करने के बाद प्रेमी ने भी फांसी लगा दी जान प्रेमिका से बेइंतहा प्यार करने का अजीबो गरीब मामला सामने आया जिस सुन आप हैरान रह जायेगे प्रेमी की मौत को बर्दाश्त नहीं कर सका प्रेमी दे दी जान
प्रेमिका के मौत के बाद प्रेमी मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था युवक दो बार आत्महत्या करने का प्रयास किया परिजन उसके साथ घर के अन्य लोगो के साथ रखते आज दोपहर में मौका पा कर प्रेमी ने फांसी लगा के जान दे दी जानकारी होने पर परिजन आनन फानन में ट्रामा सेन्टर ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया परिजनों में कोहराम मच गया

प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के मुआर आधारगंज बंसी गांव के रहने वाले जय शंकर यादव का बड़ा बेटा प्रमेन्द्र उर्फ राजू यादव 21 वर्ष सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे घर से सौ मीटर दूर पंपिंगसेट पर पहुंच वहां छत पर लगे हुक में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों को जानकारी होने पर आनन फानन निजी वाहन से युवक को लेकर रानीगंज ट्रामा सेन्टर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जानकारी होने पर घर पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी चल रही हाला की अपरिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे

तीन दिन पहले प्रेमिका ने की थी आत्महत्या
राजू यादव थाना क्षेत्र के ही पड़ोस के गांव की एक युवती से प्रेम करता था दोनों के परिजन भी शादी के लिए राजी हो गए थे दोनों पिछले कुछ दिन पहले घूमने भी गए हुए थे सूत्रों की माने तो दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो नाराज हो कर प्रेमिका ने फांसी लगा के जान दे दी प्रेमिका की मौत के बाद से प्रेमी मानसिक रूप से परेशान था परिजन उसकी रखवाली करते लेकिन आज मौका पा कर फांसी लगा ली जिससे उसी मौत हो गई हालांकि परिजनों को शक था इसी वजह से उसके साथ घर के अन्य लड़कों को रहने के लिए बोले थे लेकिन सब को उसके बाद भी वह फांसी लगा कर जान दे दी

पिता के साथ परदेश में रहता था
मृतक राजू यादव अपने पिता जय शंकर यादव के साथ महाराष्ट्र के पूना शहर में डेयरी की दुकान है वहीं पिता के साथ उसी डेयरी पर रहता था पिछले कुछ दिन पहले ही पिता के साथ आया था घर बीते 6 जून को चचेरे भाई अनिल यादव की शादी में शामिल होने के लिए आता था
पिता का दुलारा बेटा था राजू
जय शंकर यादव के 4 बच्चे थे दो बड़ी बेटी है जिनकी वह शादी कर दिए अपने घर रहती है दो बेटे है राजू यादव सब से बड़ा बेटा था अमन यादव छोटा राजू पिता के साथ ही रहता था वह गांव में पढ़ाई करने के बाद अपने पिता के साथ परदेश चला गया वहीं पर रहता था आज टिकट बन गया होता तो चला गया होता पूना
रानीगंज थाना प्रभारी अर्जुन कुमार सिंह का कहना है की थाना क्षेत्र के बांसी गांव का रहने वाला एक युवक फांसी लगा कर आत्महत्या की है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा मामले की जांच पड़ताल की जा रही परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई ।