प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने देवर पर उस समय चाकू से हमला कर दिया जब वह गहरी नींद में सो रहा था। महिला ने ताबड़तोड़ वार करते हुए उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला और मौके से फरार हो गई। गंभीर रूप से घायल देवर को परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
घटना मऊआइमा थाना क्षेत्र के मलखानपुर, मिश्रिर पट्टी गांव की है। यहां के निवासी राम आसरे के पांच बेटे हैं। दूसरे नंबर के बेटे उदय कुमार की शादी करीब चार साल पहले कहली गांव की मंजू से हुई थी। दोनों का दो साल का एक बेटा भी है। परिवार में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन तीन साल पहले मंजू के सबसे छोटे देवर उमेश कुमार का मंजू की छोटी बहन मीना (बदला हुआ नाम) से प्रेम संबंध शुरू हो गया।
परिवार के लोग इस रिश्ते के बारे में जानते थे और दोनों की शादी कराने की बातचीत भी चल रही थी। उमेश ने मीना से शादी करने का वादा किया था। लेकिन करीब तीन महीने पहले उसने अचानक शादी से इनकार कर दिया। उसने कहा कि अब वह किसी और लड़की से प्यार करता है और उसी से शादी करेगा। इस बात से मंजू बेहद नाराज हो गई, क्योंकि उसकी छोटी बहन को उमेश ने लंबे समय तक धोखे में रखा था।
उमेश के इंकार के बाद उसके परिवार ने भी रिश्ता खत्म करने का फैसला किया और कहा कि अब वे कहीं और शादी करेंगे। मंजू ने कई बार देवर को समझाने की कोशिश की कि वह उसकी बहन से शादी कर ले, लेकिन उमेश नहीं माना। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़े भी हुए।
बताया जा रहा है कि मंजू ने देवर उमेश को सबक सिखाने की ठान ली थी। घटना वाली रात मंजू ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया। आधी रात जब उमेश अपने कमरे में सो रहा था, तभी मंजू वहां पहुंची और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। उसने गुस्से में उमेश का प्राइवेट पार्ट भी काट डाला। दर्द से कराहते हुए उमेश चीखने लगा, तो शोर सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंच गए। मंजू तब तक घर से फरार हो चुकी थी।
घायल उमेश को परिजन तुरंत एसआरएन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर जान बचाई। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों की तहरीर पर आरोपी मंजू के खिलाफ हत्या के प्रयास और गंभीर हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग इस बात से हैरान हैं कि प्यार में धोखा खाने के बदले किसी महिला ने इतना खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है और जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।







