नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, मिशन शक्ति टीम की बड़ी सफलता


प्रतापगढ़। संवाददाता।थाना उदयपुर पुलिस और मिशन शक्ति टीम को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

जानकारी के अनुसार, थाना उदयपुर क्षेत्र के ग्राम पूरे लोका में 5 जुलाई 2025 को एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। इस संबंध में थाना उदयपुर में मुकदमा संख्या 159/25, धारा 65(1) BNS व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें मिशन शक्ति टीम भी शामिल रही।

लगातार तलाश और सुराग के आधार पर पुलिस ने रविवार 19 अक्टूबर 2025 को आरोपी पवन कुमार सरोज पुत्र लालता प्रसाद सरोज निवासी ग्राम पूरे ओझा, थाना उदयपुर, उम्र लगभग 45 वर्ष को गौरीगंज रोड स्थित ग्राम सेमरा से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने घटना वाले दिन वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार शामिल रहे। वहीं मिशन शक्ति टीम से उपनिरीक्षक नन्दलाल यादव, कांस्टेबल राहुल प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल मीनू यादव और अमरज्योति की अहम भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना दी है। आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Facebook Comments