प्रतापगढ़ में दो चरणों में हुई बड़ी मुठभेड़ — मांधाता से शुरू हुई गोलीबारी, रानीगंज तक चली कार्रवाई — तीन बदमाश घायल, एक गिरफ्तार
प्रतापगढ़। जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे जनपद में सनसनी फैला दी। पहली मुठभेड़ थाना मांधाता क्षेत्र के बैसुपर पुलिया के पास हुई, जहां पुलिस ने ट्रक चोरी गिरोह के बदमाशों को घेरने की कोशिश की। इस दौरान दोनों ओर से हुई जबरदस्त फायरिंग में जैनुल पुत्र जौहर निवासी परशुरामपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ गोली लगने से घायल हो गया, जबकि अमित सिंह निवासी जनपद मऊ को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना के बाद दो अन्य बदमाश मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस ने तुरंत वायरलेस के जरिए पूरे जिले के थानों को अलर्ट कर दिया और भागे हुए बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। इसके बाद दूसरी मुठभेड़ थाना रानीगंज क्षेत्र के नरसिंहगढ़ पुल के पास हुई, जहां रानीगंज पुलिस पहले से ही सतर्क थी।
वायरलेस की सूचना पर रानीगंज पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश हसीब निवासी दिलीपपुर थाना क्षेत्र जनपद प्रतापगढ़ और सुनील यादव पुत्र अमरनाथ निवासी मऊ आईमा जनपद प्रयागराज गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व रानीगंज क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी की अगुवाई में स्पेशल टीम, रानीगंज पुलिस और मांधाता थाना पुलिस ने किया। यह वही सक्रिय टीम है, जिसने हाल के दिनों में जिले में कई बड़े मामलों का खुलासा कर पुलिस कप्तान का भरोसा जीता है।
स्पेशल टीम प्रभारी अर्जुन सिंह व हेड कांस्टेबल महेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने बड़ी मुस्तैदी और साहस का परिचय देते हुए ट्रक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस अधीक्षक ने इस संयुक्त कार्रवाई में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की और कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पूरे गिरोह के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। घायल बदमाशों से पूछताछ में कई और वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने रानीगंज क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी, स्पेशल टीम और रानीगंज,मांधाता थाना पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। घायल बदमाशों से पूछताछ के बाद कई और खुलासों की संभावना जताई जा रही है।रानीगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह कस्बा चौकी प्रभारी राकेश चौरसिया, दुर्गागंज चौकी प्रभारी अमित सिंह,कांस्टेबल रुद्रांश चौबे मुकेश,की टीम शामिल रही








