प्रतापगढ़। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के चौहर्जन सई नदी पुल के पास ग्राम परशुरामपुर से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच जिंदा देशी बम बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ प्रतापगढ़, प्रयागराज और बाराबंकी जिलों में हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम सहित करीब 19 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपी रुबान अहमद निवासी ग्राम सराय जमुनी थाना रानीगंज, उम्र करीब 24 वर्ष बताया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त पर 2017 से 2023 तक लगातार गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हुए थे, हालांकि पिछले करीब दो वर्षों से इस पर कोई नया मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस का कहना है कि आरोपी अब भी सक्रिय था और अपनी सुरक्षा के लिए बम लेकर चलता था।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल और क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण में की गई। थाना प्रभारी रानीगंज प्रभात कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी राकेश चौरसिया ने टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।

पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी ने रंजिश के कारण आत्मरक्षा में बम रखने की बात कबूल की।

पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, चौकी प्रभारी राकेश चौरसिया की तत्परता की वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की और टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

रानीगंज पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी ने चौकी प्रभारी राकेश चौरसिया सहित पूरी पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Facebook Comments