PratapgarhNews
घर का बारजा गिरने से दादी पोते की मौत

झालर लगाते समय गिरा बारजा मांधाता के रामपुर मुश्तर्का का मामला

दीपावली पर हादसा: प्रतापगढ़ में घर का छज्जा गिरने से एक की मौत दो गंभीर घायल
रामपुर मुश्तर्का गांव में छाया मातम
प्रतापगढ़। दीपावली की खुशियां मानो मातम में बदल गईं जब सोमवार सुबह मान्धाता ब्लॉक के रामपुर मुश्तर्का गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के निवासी रमाकांत मिश्रा के घर का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिसमें उनका 10 वर्षीय पौत्र आयुष मिश्रा मलबे के नीचे दब गया। परिवार के लोगों ने किसी तरह मलबा हटाया, लेकिन तब तक आयुष की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
हादसे में रमाकांत मिश्रा की पत्नी मंजू मिश्रा (48 वर्ष) और दूसरा पौत्र शिवांश मिश्रा (8 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन में जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने आयुष के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया, जबकि गंभीर अवस्था में शिवांश को प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दीपावली के दिन जहां हर घर में दीप जल रहे थे, वहीं मिश्रा परिवार का घर सन्नाटे में डूब गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Facebook Comments