प्रतापगढ़। संवाददाता रुबरु इंडिया न्यूज़
प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर ब्लॉक के नरवल ग्राम सभा स्थित भगवानदीन का पुरवा गांव में दीपावली के दिन एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। गांव की 53 वर्षीय शिव कुमारी पत्नी गणेश लाल की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपने घर पर दीपावली के दिन भोजन बनाने की तैयारी कर रही थीं।
परिजनों के मुताबिक, शिव कुमारी रोज की तरह रसोई में खाना बना रही थीं। इसी दौरान अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गईं। यह हादसा कैसे हुआ, इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं मिल सकी, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार किसी खराब तार या उपकरण में करंट उतर आया था। अचानक चीख सुनकर पास ही मौजूद पुत्र मौके पर पहुंचा और तत्काल उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
घायल हालत में शिव कुमारी को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सांगीपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपावली जैसे खुशियों के पर्व पर हुई इस हृदयविदारक घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
मृतका के पति गणेश लाल दिल्ली में रहते हैं और घटना की जानकारी मिलते ही वे गांव के लिए रवाना हो गए। परिवार की दोनों बेटियां — सोनिया और सीमा — विवाहित हैं और अपने ससुराल में रहती हैं। मां की मौत की खबर मिलते ही दोनों बेटियां भी रोते-बिलखते गांव पहुंचीं।
गांव में दीपावली के दिन जहां हर ओर उत्सव और रोशनी का माहौल था, वहीं भगवानदीन का पुरवा में मातम पसरा रहा। पूरे क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे की चर्चा है। ग्रामीणों ने बताया कि शिव कुमारी मिलनसार और सरल स्वभाव की महिला थीं, जिनकी अचानक हुई मौत से गांव के लोग भी स्तब्ध हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना दीपावली जैसे शुभ दिन पर हुई एक ऐसी त्रासदी बन गई, जिसने पूरे परिवार की खुशियां एक झटके में छीन लीं।








