अनियंत्रित कार ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत दो गंभीर — एम्बुलेंस न पहुंचने से तड़पता रहा घायल
प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सवैया सीएचसी के आगे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दो मोटरसाइकिलों में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात लगभग 9:20 बजे अमेठी जनपद के गौरीगंज निवासी सतीश कुमार सोनी (33 वर्ष) पुत्र सुभाष सोनी अपनी ससुराल सवैया आया था। उसकी शादी सवैया निवासी दीपक कुमार सोनी की बहन से हुई थी। रात में वह अपनी बाइक लेकर राजमार्ग किनारे खड़ा था। उसी दौरान सामने से एक बाइक पर प्रिंस पुत्र पप्पू और उसका साथी घनश्याम पुत्र रामअचल गुजर रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई एक अनियंत्रित कार ने दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए।
घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत सभी घायलों को निजी वाहन से रानीगंज ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। लेकिन वहां सतीश कुमार सोनी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही ससुराल पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।मृतक की शादी 12 साल पहले हुए थी तीन बेटी है अनन्य सोनी 11 वर्ष , साक्षी 8 वर्ष रोही 5 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल
वहीं घायल प्रिंस और घनश्याम की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि, इस दौरान एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई। बताया गया कि ट्रॉमा सेंटर में घायल काफी देर तक एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे, लेकिन समय पर एम्बुलेंस न पहुंचने से मरीज तड़पते रहे।
हादसे की सूचना पाकर रानीगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह कस्बा चौकी राकेश चौरसिया, राजनरायन यादव,रुद्रांश चौबे मौके पर मौजूद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजने में लगी थाना प्रभारी का कहना हाइवे के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे
सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर दोनों घायल
प्रतापगढ़। जनपद के लखनऊ–वाराणसी राज्यमार्ग पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात रानीगंज थाना क्षेत्र के लिलहा के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, रानीगंज कस्बे के समीप लिलहा क्षेत्र में पुरेगिलिया गांव निवासी दानिश (18 वर्ष) सड़क पार कर रहा था। तभी वाराणसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। बाइक चला रहे युवक की पहचान दीप चंद यादव (35 वर्ष) पुत्र शोभनाथ यादव निवासी रैनी सत्खरीय गांव के रूप में हुई है, जो मीरपुर गेट के पास ढाबा संचालित करता है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को एम्बुलेंस की मदद से रानीगंज सीएचसी भेजवाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने दानिश को प्रतापगढ़ ट्रामा सेंटर और वहां से मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया। दीपचंद का उपचार ट्रामा सेंटर में जारी है।
बताया जा रहा है कि कुछ ही घंटों पहले इसी राज्यमार्ग पर एक अनियंत्रित कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोगों में दहशत फैल गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राज्यमार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और पुलिस चौकी के पास निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।








