प्रतापगढ़। दिलीपपुर थाना पुलिस ने लूट की एक बड़ी वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। धमाके और सनसनी से भरे इस केस में पुलिस ने न केवल आरोपियों की पहचान उजागर की, बल्कि लूट की रकम का एक हिस्सा भी बरामद कर लिया है। पिपरी मोड़ के पास चेकिंग के दौरान दबोचे गए दोनों युवक—अंकित सिंह और अभिषेक सिंह—ने पूछताछ में वारदात से जुड़े कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर बनी टीम क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चला रही थी। इसी क्रम में दिलीपपुर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की, जिसके दौरान दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि गिरफ्तार युवक नौहर हुसैनपुर निवासी अंकित सिंह (21)पुत्र राम आसरे सिंह और अभिषेक सिंह (20) पुत्र सुनील सिंह हैं। इनके पास से 2,100 रुपए नकद बरामद किए गए, जो लूट की राशि का हिस्सा हैं।

यह घटना 16 सितंबर को दिलीपपुर थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर गांव में घटित हुई थी। एक व्यक्ति से अज्ञात बदमाशों ने 20,000 रुपए नकद और मोबाइल फोन छीन लिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल लूट का मुकदमा दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश में टीमें सक्रिय कर दी थीं।

गिरफ्तार अंकित और अभिषेक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने इस वारदात को अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। 16 सितंबर की दोपहर लगभग 2:30 बजे दोनों आरोपी अपने गैंग के साथ द्वारिकापुर के पास बाग में घात लगाए बैठे थे, तभी उन्हें मौका मिला और उन्होंने राह चलते व्यक्ति से पैसे व मोबाइल लूट लिया।

अंकित सिंह ने खुलासा किया कि वारदात के बाद लूटी गई रकम में से उसके हिस्से में 5,000 रुपए आए थे, जिनमें से वह 3,900 रुपए खर्च कर चुका था। उसके पास शेष 1,100 रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए। अभिषेक सिंह ने भी यही बात दोहराई कि उसे भी 5,000 रुपए मिले थे, जिनमें से 4,000 रुपए उसने खर्च कर दिए थे और बचे 1,000 रुपए पुलिस ने जब्त कर लिए।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि लूटा गया मोबाइल फोन उन्होंने अपने एक साथी के माध्यम से राह चलते एक अज्ञात व्यक्ति को औने-पौने दाम में बेच दिया था। इसके बाद वारदात की जानकारी होते ही सभी आरोपी इलाके से फरार हो गए थे और अलग-अलग स्थानों में छिपकर रह रहे थे।

पुलिस ने बताया कि फरार तीन अन्य सहयोगियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस टीम लगातार संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है, ताकि मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

दिलीपपुर पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लूटी गई राशि और मोबाइल बरामद करने की भी पूरी संभावना है।

इस खुलासे ने एक बार फिर साबित किया है कि प्रतापगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई और रणनीतिक प्रयास अपराधियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।

Facebook Comments