कंधई – सरकारी अभिलेख क्षतिग्रस्त व सुतली बम के साथ आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र में पुलिस ने सरकारी अभिलेख क्षतिग्रस्त करने और धमकी देने के मामले में वांछित आरोपी फैज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चा नाजायज सुतली बम भी बरामद हुए। आरोपी पर SIR फॉर्म विवाद में प्राथमिक विद्यालय में सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, धमकी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था। फैज मोहम्मद के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो, मारपीट और अन्य गंभीर मामलों में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस उसे मंगरौरा रोड के पास से गिरफ्तार कर थाने ले आई।

बाघराय – अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित अमित पटेल गिरफ्तार

थाना बाघराय पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट से जुड़े मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी अमित पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बारौं गेट के पास दिखाई दिया है। मौके पर पहुंची टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। अभियुक्त के खिलाफ धारा 87/137(2)/64 बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

दिलीपपुर – दुष्कर्म व पाक्सो के आरोपी भोला गौड़ को पुलिस ने दबोचा

थाना दिलीपपुर पुलिस ने दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और अपहरण के मामले में वांछित आरोपी भोला गौड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शिवसत पुल के पास मौजूद है। तत्काल कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया गया। भोला गौड़ के खिलाफ 64(1)/137(2)/87/351(3) बीएनएस व पाक्सो एक्ट के तहत गंभीर अपराध पंजीकृत थे। पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

उदयपुर – दहेज हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

थाना उदयपुर पुलिस ने दहेज हत्या के दर्दनाक मामले में चार आरोपी—दूधनाथ, कुलदीप, संदीप और धनपती—को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि विवाह के बाद महिला से बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ना की गई और 23 नवंबर को उसकी पिटाई की गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। वादिनी की तहरीर पर धारा 80/85/61(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गांव से दबोच लिया।

दिलीपपुर – लूट की घटना में दो आरोपी गिरफ्तार, 2100 रुपये बरामद

दिलीपपुर पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्त—अंकित सिंह और अभिषेक सिंह—को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से लूट के 2100 रुपये बरामद किए गए। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने तीन साथियों के साथ मिलकर 20,000 रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हुए थे। दोनों आरोपी पिपरी मोड़ के पास खड़े मिले, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। दोनों पर मु0अ0सं0 157/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।

अन्तू – दुष्कर्म व पाक्सो केस में आरोपी मोहित कोरी गिरफ्तार

थाना अन्तू पुलिस ने दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और अपहरण के गंभीर मामले में वांछित चल रहे आरोपी मोहित कोरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शिवाला तिराहे पर मौजूद है। तत्काल दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ धारा 87/137(2)/64(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज था।

पट्टी – जानलेवा हमला मामले में दो अभियुक्त महिलाएं गिरफ्तार

थाना पट्टी पुलिस ने जानलेवा हमले, मारपीट और धमकी के मामले में दो महिला अभियुक्त—निशा बेगम और नेहा खान—को गिरफ्तार किया। आरोप है कि विपक्षीगणों ने नहर तिराहे पर वादी के भाई पर लाठी-डंडों से हमला किया और बचाव में पहुंचे परिजनों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को उनके घर पेन्डरा गांव से गिरफ्तार किया।

Facebook Comments