प्रतापगढ़। थाना कोतवाली नगर चिलबिला चौकी अंतर्गत पूरे कोलाहल गांव में बीती रात कॉपी किताब एवं किराना की दुकान खोल रखें गरीब व्यक्ति गुलाब चंद्र की दुकान की सेंध काटकर चोरों ने उड़ाया कई हजार का सामान ! जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई ! कुछ दिन पहले बगल में स्थित डॉ राकेश दुबे की डिस्पेंसरी पर ताला तोड़कर पचासों हजार का माल चुरा ले गए थे चोर ! पुलिस को सूचना दी गई थी किंतु कोई समुचित कार्रवाई नहीं हुई थी।जिससे आज भी चोरो के हौसले बुलंद एक घटना ओर हो गई
Facebook Comments