अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रा के साथ प्रयागराज से अलीगढ़ आते वक्त छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। वहीं विरोध करने पर एएमयू छात्र के साथ मारपीट भी की गई है। पीड़ित छात्र ने पुलिस कंट्रोल रूम सूचित करने के साथ एएमयू प्रॉक्टोरियल टीम को भी घटना की जानकारी दे दी। जिसके बाद मौके पर जीआरपी पुलिस और एएमयू प्रॉक्टोरियल टीम पहुंच गई। पीड़ित छात्र-छात्रा की तरफ़ से पांच अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित छात्र सकलेन अहमद ने बताया कि वह ज़िला फ़तेहपुर के हरचंदपुर निवासी है। जो कि एएमयू के एसएस हॉल में रहता है बीए ओनर्स का छात्र है। जिसके साथ सक़लैन की बहन जो कि जेएन मेडिकल कॉलेज की छात्रा है। दोनों प्रयागराज (इलाहाबाद) से उधमपुर एक्सप्रेस द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए आ रहे थे। सक
सक़लैन ने बताया है कि जब ट्रेन दाऊद खाँ स्टेशन पर पहुंची तो कुछ युवकों ने धर्म विशेष टिप्पणियां करते हुए उसकी बहन के बुर्के को लेकर अवध टिप्पणियां की जिसका उसने विरोध किया तो उसके साथ खींचतान करते हुए मारपीट कर डाली जिसके बाद पीड़ित छात्र ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया और इधर एएमयू प्रॉक्टोरियल टीम को भी घटना की जानकारी दे दी सूचना प्राप्त होने के बाद अगले स्टेशन अलीगढ़ तक पुलिस भी पहुंच गई लेकिन जब तक चलती ट्रेन से युवक के विरोध के बावजूद भी आरोपी युवक भाग निकले पीड़ित छात्र ने प्रॉक्टोरियल टीम की मौजूदगी में करीब 5 अज्ञात युवकों के विरुद्ध जीआरपी थाने में तहरीर दे दी जिसमें पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी