रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते शेखपुर अठगवा के ग्रामीण जन

जनपद प्रतापगढ़ पट्टी विधानसभा क्षेत्र की बेलखरनाथ धाम ब्लॉक शेखपुर अठगवा गांव में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम व धरना प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन के दौरान पट्टी पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम समाप्त
ग्राम विकास मंत्री व शासन प्रशासन से सड़क बनवाने के लिए ग्रामीणों ने किया मांग
चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों ने लगाए नारे रोड नहीं तो वोट नही
प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के शेखपुर अठगवा के ग्रामीणों ने गांव की सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को उड़ैयाडीह गजरिया मार्ग के स्थित सूडेमऊ चौराहे पर गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किए। चक्का जाम के दौरान आवागमन बाधित होने से आनन-फानन में पुलिस प्रशासन पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने में जुट गई। परंतु ग्रामीणों ने एक भी सुनने को तैयार नहीं रहे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक कोई प्रशासनिक उच्च अधिकारी नहीं आता है तब तक हम लोग चक्का जाम किए रहेंगे। पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों से समझा-बुझाकर आश्वासन देकर कहा कि आप सबकी सड़के जल्द ही बन जाएगी एवं पक्की सड़क पर अवैध रूप से जो अपने घरों का गंदा पानी सड़क पर बहा रहे उन लोगों को समझाएं कि अतिशीघ्र अपने पानी की व्यवस्था के लिए नाली बनवा लें सड़क पर गंदा पानी ना बहने दें अन्यथा आप लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के कार्रवाई व आश्वासन पर ग्रामीणों ने चक्का जाम पर धरना प्रदर्शन समाप्त किए।
मालूम हो कि सूडेमऊ चौराहे से शेखपुर अठगवा गांव में जाने वाली रोड लगभग 20 बरस पूर्व बने हो गए जो यह रोड पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक प्रोफेसर शिवाकांत ओझा के द्वारा बनवाई गई थी परंतु तब से आज तक इस सड़क पर ना तो रिपेयर हुआ ना ही कभी कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दिया ।इस तरह से यह सड़क इतनी जर्जर होकर टूट गई है कि गड्ढों में तब्दील हो गयी है। गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन व चक्काजाम के लिए बाध्य हो गए। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन व प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह से मांग की है कि अतिशीघ्र सड़क बनवाई जाए। जिससे हम ग्रामीणों को आने जाने में कोई कठिनाई ना उत्पन्न हो । विरोध प्रदर्शन में आए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश प्रभारी पंडित प्रवीण मिश्र ने भी अपने चक्का जाम के दौरान संबोधन में कहा कि प्रदेश के माननीय ग्राम विकास मंत्री ध्यान आकृष्ट करे साथ ही अतिशीघ्र यह सड़क बनवाने के लिए विभागीय कर्मचारी को आदेशित करे । जिससे आम जनमानस को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो। इस दौरान गांव के गणमान्य व संभ्रांत में अशोक कुमार शुक्ल अयोध्या प्रसाद तिवारी कन्हैया शुक्ल आनंद शुक्ल रवि शंकर शुक्ल सचिन आलोक मिश्र अखिलेश मिश्र
रिंकू पवन पांडे शिवम शुक्ल ओम प्रकाश शुक्ल निलेश मिथिलेश श्याम शुक्ल अमित विपुल अभय शुक्ल सचिन मिस्र पिंटू मिश्र विमल सत्यम तिवारी बड़े विनय मिश्रा विजय लाल जी ननकू रजक आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments