प्रतापगढ़ जिलाधिकारी ने सदर तहसील के टेऊंगा, बड़नपुर एवं सगरा के उचित दर विक्रेता की दुकानों का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज सदर तहसील के टेऊंगा, बड़नपुर व संगरा के उचित दर विक्रेता की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेशिंग को बनाये रखने तथा कार्ड धारकों को हाथ धुलवाने की व्यवस्था किये जाने का निर्देश कोटेदारों को दिया। उन्होने मौके पर कार्ड धारकों से राशन वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की
कि अन्त्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क वितरण किया जा रहा है कि नही तो बताया गया कि निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कोटेदारों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप चिन्हित श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों तथा मनरेगा के सक्रिय जाॅब कार्ड धारकों को राशन का वितरण निःशुल्क किया किया जाये। इसके साथ ही जिन कार्ड धारकों को सशुल्क वितरण किया जाना है उन्हें भी समय से वितरण किया जाये। उचित दर विक्रेता सगरा के दुकानदार राजेश कुमार ओझा को निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के लिये उचित दूरी पर पेन्ट से गोला बना दिया जाये ताकि कार्ड धारक उस घेरे में खड़े रहकर अपना राशन प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी ने ई-पास मशीन में दर्ज विवरण का भी अवलोकन किया। इसी तरह बड़नपुर के कोटे के निरीक्षण के समय निर्देश दिया कि कार्ड धारको को वितरण के समय स्लिप भी निर्गत की जाये। औचक निरीक्षण के दौरान लाॅकडाउन का उल्लंघन किये जाने पर लोक निर्माण विभाग के निकट प्रकाश कोल्डड्रिंक की दुकान सायं 4 बजे खुली पाये जाने पर दुकान के सैम्पल लिये जाने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, उपिजलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार भी उपस्थित रहे।
Facebook Comments